बद्दीः ओद्यौगिक नगरी बद्दी के ईएसआईसी अस्पताल में मंगलवार को ऊना में कोराना पॉजिटिव पाए गए 9 में से 8 जमाती शिफ्ट किए गए हैं. ऊना जिला प्रशासन की टीम ने दो एंबुलेंस में इन सभी जमातियों को सुबह ही बद्दी पहुंचा दिया गया.
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ही मंत्रीमंडल की बैठक में ईएसआईसी अस्पताल काठा को कोरोना पीड़ितों का इलाज करने के लिए अधिकृत किया था और बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव 8 जमातियों को उपचार के लिए बद्दी में लाया गया है.
ईएसआईसी अस्पताल को पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है व किसी भी बाहरी व्यक्ति के भी अस्पताल में दाखिल होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि ऊना के 9 में से 8 पॉजिटिव जमाती उपचार के लिए ईएसआईसी अस्पताल काठा में भर्ती किए गए हैं. जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
वहीं, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 128 सेंपल की हुई जांच 102 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 26 सैंपल्स की रिपोर्ट आने में कुछ समय लग सकता है. अभी तक प्रदेश में कोरोना के 27 मामले पॉजिटिव आए हैं. वहीं, 20 का प्रदेश के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार चल रहा है.
पढ़ेंः ईटीवी भारत संवाददाता के फोन पर सीएम का संज्ञान, तब जाकर मिला कोरोना संदिग्ध को इलाज