ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि में घोटाला, 760 किसानों को 80 लाख रिकवरी का नोटिस - सोलन ताजा खबर

नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ कुमार ने बताया कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में किसान सम्मान निधि में बड़ा गोलमाल सामने आया है. यहां 760 फर्जी किसानों ने निधि की राशि हड़प कर ली है. इन्हें विभाग की ओर से रिकवरी नोटिस जारी कर दिया गया है. बद्दी में एक दर्जन किसानों से 1 लाख 14 हजार रिकवर भी कर लिए गए हैं.

760-farmers-in-baddi-barotiwala-nalagarh-given-notice-of-80-lakhs-recovery
फोटो
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 11:02 PM IST

बद्दी: बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में किसान सम्मान निधि में बड़ा गोलमाल सामने आया है. यहां 760 फर्जी किसानों ने निधि की राशि हड़प कर ली है. इन्हें विभाग की ओर से रिकवरी नोटिस जारी कर दिया गया है. बद्दी में एक दर्जन किसानों से 1 लाख 14 हजार रिकवर भी कर लिए गए हैं.

वहीं, नालागढ़ में लगभग 96 हजार रुपए रिकवरी कर लिए हैं. विभाग ने नालागढ़ में 400 और बद्दी में 360 किसानों को अपात्र घोषित कर दिया था. विभाग ने इन किसानों से योजना का पैसा वापस लेने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं. यह वह किसान है जिनकी आय अधिक है और जो किसान सरकारी नौकरी में हैं और बैंक में आयकर रिटर्न भी भरते हैं. नालागढ़ में 400 किसानों से 45 लाख और बद्दी में 336 किसानों से 36 लाख रुपए रिकवर करने हैं विभाग ने इन सभी किसानों को पटवारियों के माध्यम से नोटिस जारी कर दिए हैं.

वीडियो

तहसीलदार नालागढ़ ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने इनकम टैक्स की रिटर्न भरी है उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है. इन किसानों को नोटिस जारी कर उन्हें बैंकों के माध्यम से यह राशि वापस केंद्र सरकार को जमा करने को कहा गया है और कुछ किसानों से रिकवरी भी कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली के पर्यटक के लिए फरिश्ता बना शिमला पुलिस का जवान, घर पहुंचने पर दंपति ने लिखा भावुक पत्र

बद्दी: बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में किसान सम्मान निधि में बड़ा गोलमाल सामने आया है. यहां 760 फर्जी किसानों ने निधि की राशि हड़प कर ली है. इन्हें विभाग की ओर से रिकवरी नोटिस जारी कर दिया गया है. बद्दी में एक दर्जन किसानों से 1 लाख 14 हजार रिकवर भी कर लिए गए हैं.

वहीं, नालागढ़ में लगभग 96 हजार रुपए रिकवरी कर लिए हैं. विभाग ने नालागढ़ में 400 और बद्दी में 360 किसानों को अपात्र घोषित कर दिया था. विभाग ने इन किसानों से योजना का पैसा वापस लेने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं. यह वह किसान है जिनकी आय अधिक है और जो किसान सरकारी नौकरी में हैं और बैंक में आयकर रिटर्न भी भरते हैं. नालागढ़ में 400 किसानों से 45 लाख और बद्दी में 336 किसानों से 36 लाख रुपए रिकवर करने हैं विभाग ने इन सभी किसानों को पटवारियों के माध्यम से नोटिस जारी कर दिए हैं.

वीडियो

तहसीलदार नालागढ़ ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने इनकम टैक्स की रिटर्न भरी है उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है. इन किसानों को नोटिस जारी कर उन्हें बैंकों के माध्यम से यह राशि वापस केंद्र सरकार को जमा करने को कहा गया है और कुछ किसानों से रिकवरी भी कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली के पर्यटक के लिए फरिश्ता बना शिमला पुलिस का जवान, घर पहुंचने पर दंपति ने लिखा भावुक पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.