सोलन: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने भी नशाखोरों की धरपकड़ शुरू कर दी है. सोलन पुलिस ने शुक्रवार शाम शहर में गश्त के दौरान चार अलग-अलग मामलों में शराब, चरस और चुरा पोस्त भुक्की पकड़ने में सफलता हासिल की. साथ ही चारों मामलों में 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.
एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया सोलन पुलिस लगातार जिले और सोलन शहर में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसको लेकर सिविल में भी पुलिस जवानों की तैनाती की है. ताकि नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर नकेल कसी जा सके. इसी कड़ी में बीते दिन देर शाम अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चुरा पोस्त, चरस और शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दोहरी दीवार में चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार: एएसपी ने बताया कि पहले मामले में पुलिस की टीम गश्त के दौरान शहर के दोहरी दीवार बाई पास, सुबाथु लिंक रोड़ पर मौजूद थी. इस दौरान Grand i10 कार (HR26CG 9271) में एक व्यक्ति चरस की सप्लाई लेकर सिरमौर जा रहा था. शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. पुलिस को कार से 200 ग्राम चरस बरामद हुआ. आरोपी कार चालक ने अपना नाम दलीप बताया, जो जिला सिरमौर का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ANTF शिमला टीम ने चूरापोस्त के साथ तीन को दबोचा: वहीं, दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला रेंज की टीम ने शहर के सोलन बड़ोग रो पर दादा चेला राम आश्रम के पास एक ट्रक में सवार तीन लोगो से चूरापोस्त भुक्की बरामद की. एएसपी ने बताया कि जब ANTF की टीम दादा चेला राम आश्रम के पास पहुंची तो Ashok Leyland ट्रक (HP64B-3546) वहां पर खड़ा पाया गया, जिसमें शक्ति निवासी दयोघाट सोलन, मनीष निवासी विकास मोहल्ला सोलन और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बेली राम निवासी नजदीक ITI सोलन बताया. जिसने खुद को ट्रक का मालिक भी बताया. पुलिस ने तीनों की तलाशी ली. उनके पासे से 18 पोलोथीन पैकेट सफेद रंग और एक पैकेट काले रंग पोलोथीन बरामद हुए, जिन्हें चेक करने पर उसमें चूरापोस्त भूक्की मिला. जिसका वजन 7 किलो 982 ग्राम है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कालाघाट में चरस के साथ एक गिरफ्तार: वहीं, तीसरे मामले में सोलन पुलिस ने शहर के जौणाजी रोड पर कालाघाट के समीप एक व्यक्ति से 402 ग्राम चरस बरामद की है. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने कालाघाट में जोगिन्द्र कश्यप निवासी जिला शिमला के कब्जे से 402 ग्राम चरस बरामद की है. जिसपर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
मीट शॉप से 5 पेटी देसी शराब बरामद: एएसपी योगेश रोलटा ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने एक मुर्गा मीट शॉप चला रहे व्यक्ति के कब्जे से अवैध देसी शराब बरामद की है. उन्होंने बताया पुलिस चौकी सपरून ने सपरून बाईपास के नजदीक मीट शॉप चलाने वाले विजेन्द्र सिंह के कब्जे से 5 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग लड़की को किया अगवा, 2 'दरिदों' ने किया Rape, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज