ETV Bharat / state

प्रदेश में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, पुलिस ने नाइजीरियन समेत निजी स्कूल के टीचर को किया गिरफ्तार

सोलन पुलिस ने कसौली में एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को कसौली के एक जाने-माने स्कूल का अध्यापक बता रहा है. आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को भी गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Apr 2, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 6:52 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

सोलन: सोलन पुलिस को नशे के कालेकारोबार पर अंकुश लगानेमेबहुत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सोलन में चिट्टा सप्लाई करनेको लेकर दिल्ली से नाइजीरियन नशा तस्कर कोग्रिफ्तार किया है. यह कामयाबी पुलिसको स्थानीय नशा सप्लयार को पकड़कर उसकीपोन डिटेल के आधार पर मिली.

2 arrested in drug smuggling case by solan police
कॉन्सेप्ट इमेज

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ दिन पहले धर्मपुर केमंडोधार मेंसनावर निवासीनितिन शर्मा नामकएक व्यक्ति से 30.1 ग्रामहेरोइनबरामद की है. जिसपर एनडीपीएस एक्ट के तहतमामला दर्ज करअदालत में पेश किया गया था औररिमांड लिया गया था. जांच को दौरान पता चला किनितिन शर्मा निजी स्कूल में मैथ्स का अध्यापक है. और उसके फ़ोनडिटेल के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन मोवीन अमाडे को नशासप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

बता दें किनाइजीरियन मोवीन अमाडे भी चिट्ट लेने का आदि है नशा न मिलने की हालत में मंगलवार उसने खुद को चोटिल कर लिया. जिसके चलते उपचार के लिए पुलिस सोलन अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रदेश में नहीं थम रहा नशे का कारोबार

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि 28 मार्च को पुलिस नेधर्मपुर केमंडोधार मेंसनावर निवासीनितिन शर्मा नामकएक व्यक्ति से 30.1 ग्रामहेरोइनबरामद की थी जिसकी फोन डिटेल के आधार पर पुलिस ने एक नाइजीरियन नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हांसिल की है. उन्होंने बताया कि नितिन शर्मा के अनुसार वो अध्यापक है और निजी स्कूल में बच्चों को मैथ्स पढ़ाताहै.

सोलन: सोलन पुलिस को नशे के कालेकारोबार पर अंकुश लगानेमेबहुत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सोलन में चिट्टा सप्लाई करनेको लेकर दिल्ली से नाइजीरियन नशा तस्कर कोग्रिफ्तार किया है. यह कामयाबी पुलिसको स्थानीय नशा सप्लयार को पकड़कर उसकीपोन डिटेल के आधार पर मिली.

2 arrested in drug smuggling case by solan police
कॉन्सेप्ट इमेज

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ दिन पहले धर्मपुर केमंडोधार मेंसनावर निवासीनितिन शर्मा नामकएक व्यक्ति से 30.1 ग्रामहेरोइनबरामद की है. जिसपर एनडीपीएस एक्ट के तहतमामला दर्ज करअदालत में पेश किया गया था औररिमांड लिया गया था. जांच को दौरान पता चला किनितिन शर्मा निजी स्कूल में मैथ्स का अध्यापक है. और उसके फ़ोनडिटेल के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन मोवीन अमाडे को नशासप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

बता दें किनाइजीरियन मोवीन अमाडे भी चिट्ट लेने का आदि है नशा न मिलने की हालत में मंगलवार उसने खुद को चोटिल कर लिया. जिसके चलते उपचार के लिए पुलिस सोलन अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रदेश में नहीं थम रहा नशे का कारोबार

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि 28 मार्च को पुलिस नेधर्मपुर केमंडोधार मेंसनावर निवासीनितिन शर्मा नामकएक व्यक्ति से 30.1 ग्रामहेरोइनबरामद की थी जिसकी फोन डिटेल के आधार पर पुलिस ने एक नाइजीरियन नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हांसिल की है. उन्होंने बताया कि नितिन शर्मा के अनुसार वो अध्यापक है और निजी स्कूल में बच्चों को मैथ्स पढ़ाताहै.

Intro:Body:

Solan Chitta


Conclusion:
Last Updated : Apr 2, 2019, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.