ETV Bharat / state

नालागढ़ में पहले चरण में 17 पंचायतों में होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना - panchayat elections to be held in Nalagarh

विकासखंड नालागढ़ में होने वाले 17 जनवरी को पंचायत चुनावों के लिए 188 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. विकासखंड नालागढ़ में कुल 31 संवेदनशील और 65 के करीब अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन बनाए हैं, जहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पूरी सुरक्षा दी गई है, ताकि कोई भी ऐसी स्थिति ना उत्पन्न हो सके जिससे लॉ एंड आर्डर खराब हो सके.

himachal news
नालागढ़ में होने जाने वाले 17 को पंचायत चुनावों के लेकर 188 पुलिंग पार्टी रवाना
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:15 AM IST

नालागढ़: हिमाचल में रविवार को पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होगा. विकासखंड नालागढ़ के तहत कुल 70 पंचायत हैं और कुल 553 वार्ड हैं जिनमें 553 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिसमें होने वाले चुनावों के लिए 188 पुलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है.

प्रशासन द्वारा लॉयन ऑर्डर

पोलिंग पार्टियों के साथ दो-दो सुरक्षाकर्मी होंगे. विकासखंड नालागढ़ में कुल 31 संवेदनशील और 65 के करीब अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन बनाए हैं, यहां पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा दी है, ताकि कोई भी ऐसी स्थिति ना उत्पन्न हो सके जिससे लॉ एंड आर्डर खराब हो सके.

वीडियो

552 पोल वैलेट डिसटीब्यूट

प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों के लिए 552 पोल वैलेट डिस्ट्रीब्यूट कर दिए हैं, जिसमें से 514 कर्मचारियों ने पोलिंग कर दी है और जो बचे हुए कर्मचारी हैं वह अपने संबंधित ARO को इसकी सूचना देंगे या फिर अपनी पंचायतों में जाकर अपनी वोट देंगे.

8 वोटर कोरोना पॉजिटिव मिले

विकासखंड नालागढ़ में लगभग 8 कुल कोरोना पॉजिटिव वोटर वोट डालना चाहते हैं. इन्हें पूरी सुरक्षा के साथ और गाइडलाइन के हिसाब से वोट डलवाई जाएगी.

विश्व मोहन देव (BDO) नालागढ़ ने दी जानकरी

विकासखंड नालागढ़ में 2 प्रधान, 7 उपप्रधान और 373 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन कर आए हैं और लॉ एंड ऑर्डर को देखने के लिए 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 14 सेक्टर ऑफिसर को लगाए गए हैं जो हर समय सभी पोलिंग स्टेशनों पर गश्त करेंगे.

नालागढ़: हिमाचल में रविवार को पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होगा. विकासखंड नालागढ़ के तहत कुल 70 पंचायत हैं और कुल 553 वार्ड हैं जिनमें 553 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिसमें होने वाले चुनावों के लिए 188 पुलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है.

प्रशासन द्वारा लॉयन ऑर्डर

पोलिंग पार्टियों के साथ दो-दो सुरक्षाकर्मी होंगे. विकासखंड नालागढ़ में कुल 31 संवेदनशील और 65 के करीब अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन बनाए हैं, यहां पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा दी है, ताकि कोई भी ऐसी स्थिति ना उत्पन्न हो सके जिससे लॉ एंड आर्डर खराब हो सके.

वीडियो

552 पोल वैलेट डिसटीब्यूट

प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों के लिए 552 पोल वैलेट डिस्ट्रीब्यूट कर दिए हैं, जिसमें से 514 कर्मचारियों ने पोलिंग कर दी है और जो बचे हुए कर्मचारी हैं वह अपने संबंधित ARO को इसकी सूचना देंगे या फिर अपनी पंचायतों में जाकर अपनी वोट देंगे.

8 वोटर कोरोना पॉजिटिव मिले

विकासखंड नालागढ़ में लगभग 8 कुल कोरोना पॉजिटिव वोटर वोट डालना चाहते हैं. इन्हें पूरी सुरक्षा के साथ और गाइडलाइन के हिसाब से वोट डलवाई जाएगी.

विश्व मोहन देव (BDO) नालागढ़ ने दी जानकरी

विकासखंड नालागढ़ में 2 प्रधान, 7 उपप्रधान और 373 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन कर आए हैं और लॉ एंड ऑर्डर को देखने के लिए 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 14 सेक्टर ऑफिसर को लगाए गए हैं जो हर समय सभी पोलिंग स्टेशनों पर गश्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.