ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सोलन में 12 साल के बच्चे की हुई मौत - solan ki khabar

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. गुरुवार को सोलन जिले में कोरोना की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 12 साल का बच्चा भी शामिल है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1724 पहुंच गया है.

12-year-old child dies in Himachal Pradesh's district Solan
फोटो
author img

By

Published : May 6, 2021, 11:01 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सोलन जिले में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा 139 पहुंच चुका है. वीरवार को जिले में कोरोना से 8 लोगों की जान गई हैं, जिसमें 12 साल का बच्चा भी शामिल है.

कोरोना ने ली 12 साल के बच्चे की जान

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना की संक्रमित होने के बाद बच्चे को इलाज के लिए 3 मई को एमएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इसका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान इसे खाना खाने में दिक्कत आ रही थी और बॉडी की मूवमेंट भी असामान्य हो चुकी थी. साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी 60 प्रतिशत से नीचे गिर गया था. जिसके कारण इसकी मौत हो गई.

प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़े

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 27,756 हैं. जबकि, कोरोना से मौत का आंकड़ा प्रदेश में 1724 पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 18 हजार 729 पहुंच चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने प्रदेश में 7 मई की सुबह 6 बजे से 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. साथ ही प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ दें और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

यह भी पढ़ें :- कैसा होना चाहिए होम आइसोलेट कोरोना मरीजों का डाइट प्लान, जानिए यहां

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सोलन जिले में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा 139 पहुंच चुका है. वीरवार को जिले में कोरोना से 8 लोगों की जान गई हैं, जिसमें 12 साल का बच्चा भी शामिल है.

कोरोना ने ली 12 साल के बच्चे की जान

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना की संक्रमित होने के बाद बच्चे को इलाज के लिए 3 मई को एमएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इसका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान इसे खाना खाने में दिक्कत आ रही थी और बॉडी की मूवमेंट भी असामान्य हो चुकी थी. साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी 60 प्रतिशत से नीचे गिर गया था. जिसके कारण इसकी मौत हो गई.

प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़े

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 27,756 हैं. जबकि, कोरोना से मौत का आंकड़ा प्रदेश में 1724 पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 18 हजार 729 पहुंच चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने प्रदेश में 7 मई की सुबह 6 बजे से 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. साथ ही प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ दें और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

यह भी पढ़ें :- कैसा होना चाहिए होम आइसोलेट कोरोना मरीजों का डाइट प्लान, जानिए यहां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.