पांवटा साहिब: पुरुवाला चौक के रैन बसेरा और शौचालय की हालत खस्ता है. सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. बरसात के दिनों में पूरी सड़क पर नहर बन जाती है. इन सभी समस्याओं को लेकर युवाओं ने एकजुट होकर प्रशासन के संज्ञान में लाने का फैसला किया है.
डोबरी सालवाला के युवा मंडल प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवाओं ने सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि बांगरण पुल से लेकर पुरुवाला चौक तक सड़क की हालत काफी दयनीय है. इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. कई बार दोपहिया वाहन चालक सड़क हादसे में कारण चोटिल हो चुके हैं.
वहीं, दूसरी ओर पुरुवाला चौक से सालवाला को जाने वाली सड़क की हालत भी खस्ता बनी हुई है. आसपास के सभी गांव के लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए पुरुवाला चौक से होकर गुजरते हैं. लोग बसों में सफर करने के लिए चौक पर ही बस का इंतजार भी करते हैं. ऐसे में लोगों को चौक पर खड़े होने के लिए भी सुविधाएं नहीं मिल रही है.
वहीं, बरसात के दिनों में सड़क से बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण सारा पानी लोगों की दुकानों में घुस जाता है, लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं. उन्होंमे प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई हैं.
गौरतलब है कि सालवाला के युवाओं ने कुछ दिन पहले पांवटा उपमंडल अधिकारी को भी अपनी समस्याओं के संबंध मे पत्र सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई. इसके बाद अब युवाओं ने प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भेजा है.