नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें युवाओं ने सरकार द्वारा एचपीपीएससी में 12 क्लर्क के पदों की भर्ती प्रकिया को रद्द करने पर नाराजगी जाहिर की है.
युवाओं के मुताबिकत क्लर्क के 12 पदों के लिए सरकार द्वारा परीक्षा करवाई गई थी. जिसके बाद पूरी प्रक्रिया भी हो गई थी और सिर्फ परिणाम आने का इंतजार था. मगर इसी बीच सरकार ने क्लर्क के पदों की इस भर्ती को रद्द करने का निर्णय लिया है, जोकि युवाओं के साथ सरासर खिलवाड़ है.
परीक्षा से जुड़े युवाओं का कहना था कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने एचपीपीएससी क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इंसाफ की मांग की गई है. युवाओं के अनुसार अप्रैल 2019 में 12 पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी. अगस्त में टाइपिंग का टेस्ट भी हुआ. उसके बाद नवंबर में डॉक्यूमेंटेशन भी ली थी. जिसके बाद सभी युवा परिणाम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 16 जून को सरकार ने इस भर्ती को रद्द कर दिया है. युवाओं ने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो 2022 में होने वाले चुनाव में युवा सरकार के खिलाफ जाएंगे.
कुल मिलाकर क्लर्क पदों की भर्ती रद्द करने के मामले में युवाओं ने सरकार के खिलाफ पूरी नाराजगी जाहिर की है और सरकार से इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result 2020: ठियोग की तीन बेटियां टॉप टेन में शामिल
ये भी पढ़ें: भारतीय विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के 3 छात्र टॉप टेन में शामिल