नाहन: सिरमौर जिले में कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने के कारण छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. कुछ ऐसे अभिभावक भी हैं, जो अपने बच्चों के लिए मोबाइल खरीदने में सक्षम नहीं हैं. लिहाजा इसी समस्या को देखते हुए संगड़ाह शिक्षा खंड में बीआरसी के पद पर तैनात मायाराम शर्मा ने एक नई पहल करते हुए ऐसे छात्रों की पढ़ाई के लिए एक नया अभियान शुरू किया है.
बीआरसीसी की पहल पर आगे आए युवा
दरअसल छात्र कोरोना काल में शिक्षा से वंचित न रहें इसलिए, इस अभियान के तहत ऐसे स्वयंसेवी और पढ़े लिखे युवाओं को चुना गया है, जो स्मार्टफोन से लैस हैं. इस अभियान के लिए पहले ऐसे युवाओं की सूची तैयार की गई है, जिन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की है. यह युवा छोटे समूहों में गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इस संबंध में संगड़ाह के बीआरसी मायाराम शर्मा ने जानकारी दी.
सिग्नल न होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
बीआरसी मायाराम शर्मा ने बताया कि नेटवर्क समस्या के साथ-साथ कई अभिभावक ऐसे भी हैं, जो अपनी व्यवस्तता के कारण बच्चे को समय नहीं दे पा रहे हैं. युवाओं की टोली ने इन बच्चों को योग के अलावा क्विज कंपटीशन में भी साप्ताहिक भागीदारी सुनिश्चित की है. साथ ही बच्चों को छोटे-छोटे समूहों में पढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मूरंग वैली ब्रिज की हालत दयनीय, भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात सेना के जवानों को आने जाने में हो रही परेशानी