नाहन: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन युवाओं ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपनी प्रस्तुतियां दी. इस दौरान प्रदेश भर के युवाओं ने हिमाचल की संस्कृति को पेश करते हुए अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. युवाओं की बेहतरीन प्रस्तुतियां देख दर्शकों की तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा
युवा उत्सव के दूसरे दिन एक और जहां एसएफडीए हॉल में वन एक्ट प्ले में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं, समूह गान स्पर्धा में भी हिस्सा लिया. वहीं, दूसरी तरफ नगर परिषद हॉल में तबला वादन, हारमोनियम, वोकल व बांसुरी वादन स्पर्धाओं में युवाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां पेश की.
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि युवा उत्सव के दूसरे दिन युवाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई,जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही तीसरे दिन भी कई स्पर्धा आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि युवा उत्सव में 550 से लेकर 600 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
बता दें कि 3 दिनों तक चलने वाले युवा उत्सव का समापन 27 दिसंबर शाम 5 बजे परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे और यहां से चयनित युवा लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.