नाहन: जिला की नाहन-ददाहू सड़क पर मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने बुधवार को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. हादसे के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई के लिए रेफर किया था, लेकिन सिर पर आई गंभीर चोटों के कारण महिला की मौत हो गई.
बता दें कि मंगलवार को एक दंपति बाइक पर नाहन से ददाहू की ओर जा रहे थे. लोहारड़ी गांव के समीप पहुंचते ही नाहन की ओर आ रही निजी बस से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार महिला को गंभीर चोटें आई थी.
हादसे के तुरंत बाद दंपति को निजी वाहन में मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया. जहां पर महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं, महिला के पति का उपचार अभी चल रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि हादसे की जांच पड़ताल जारी है.