नाहन: सिरमौर जिला के हरिपुरधार से सटे कुपवी क्षेत्र की वावत पंचायत की एक महिला को आपात स्थिति में कार में ही प्रसूति करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा. ईएमटी बलबीर सिंह ने परिजनों के आग्रह पर बड़ा रिस्क लेकर बर्फबारी (Snowfall in Haripurdhar area) के बीच माइनस एक डिग्री सेल्सियस तापमान में ही 22 वर्षीय महिला सरिता की सफलता पूर्ण प्रसूति करवा दी. जच्चा बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन सभी सड़के बंद होने के कारण उन्हें करीब 3 दिनों तक चाडना में ही रुकना पड़ेगा.
दरअसल वावत पंचायत गावे गांव की 22 वर्षीय सरिता को सुबह के समय प्रसव पीड़ा उठ गई थी. उसके पति लाल सिंह को जब पता चला तो वह अपनी पत्नी को कार में बिठा कर घर से सोलन के लिए रवाना हो गए. सुबह जब घर से निकले तो उस समय बारिश हो रही थी. रास्ते में बर्फबारी भी शुरू हो गई. बहुत मुश्किल से हरिपुरधार तक तो पहुंच गए, लेकिन हरिपुरधार से आगे की सभी सड़के बर्फबारी के कारण बंद हो चुकी थी.
108 नंबर पर एंबुलेंस की हेल्प के लिए कॉल की, तो सड़कें बंद होने की बात कहकर 108 की ओर से भी हेल्प के लिए हाथ खड़े कर दिए गए. पत्नी व बच्चे की जान बचाने के लिए लाल सिंह रिस्क लेते हुए हरिपुरधार से सोलन की और निकल पड़े, लेकिन वह चाडना तक ही पहुंच पाए. वहां से आगे बर्फ पर कार चलाने में काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में चाडना में उन्होंने किसी से ईएमटी बलबीर का नंबर लिया. संयोग से बलबीर वहीं थे और तुरंत कार के पास पहुंच गए. उन्होंने महिला को फौरन फर्स्ट एड दी.
ईएमटी ने बताया कि माइनस डिग्री तापमान में प्रसूति (Woman gave birth to a child amid snowfall ) करवाना जोखिम भरा है. वह इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते. लाल सिंह ने कहा कि खतरा चारों तरफ है, इसलिए यहां पर ही जोखिम उठाना फायदेमंद है. पति के आग्रह पर ईएमटी बलबीर सिंह प्रसूति करने के लिए राजी हो गया और बर्फबारी के बीच कार के अंदर माइनस एक डिग्री में महिला की डिलीवरी करवा दी. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. प्रसूति के बाद दोनों को पीएचसी चाडना में एडमिट कर दिया गया है. वहीं, पीएचसी चाडना में कार्यरत डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि महिला की प्रसूति रिस्क पर की गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें: जलोड़ी जोत टनल के निर्माण को लेकर गंभीर नहीं सरकार, लोगों को उठानी पड़ रही समस्या