ETV Bharat / state

सिरमौर में क्षत-विक्षत हालत में घर से मिला महिला का शव, जांच के लिए बुलाई गई फोरेंसिक टीम

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 9:45 PM IST

Sirmaur News: सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया है. शव की हालत इतनी खराब है कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. वहीं, शव के पास गार्ड तैनात कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह शव 4 से 5 दिन पुराना है. पढ़ें पूरी खबर..

Suspicious Death of Woman in Sirmaur
सिरमौर में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है. घटना जिले के उपमंडल पांवटा साहिब माजरा पुलिस थाना के तहत मिश्रवाला क्षेत्र की है. मामले की संजीदगी को देखते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. वहीं, शव को मौके पर ही रखा हुआ है और पुलिस गार्ड को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार को फोरेंसिक टीम मौके का जायजा ले सकती है. फिलहाल फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, मिश्रवाला में 67 वर्षीय लाजवंती अकेले ही रहा करती थी. आसपास के लोगों ने कुछ दिनों से उसे देखा नहीं था. इसी बीच घर से काफी बदबू आने के बाद माजरा पुलिस थाना को सूचना दी गई. पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी स्वयं मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घर में पाया कि लावजंती का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह शव 4 से 5 दिन पुराना है. चूंकि शव क्षत विक्षत हालत में मिला है, ऐसे में फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक महिला लाजवंती मिश्रवाला में अकेले ही रहा करती थी. शव की हालत क्षत-विक्षत होने के कारण अभी मौत का कारण नहीं बताया जा सकता. फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. मौके पर पुलिस गार्ड तैनात कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा टोल प्लाजा में चली गोली, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है. घटना जिले के उपमंडल पांवटा साहिब माजरा पुलिस थाना के तहत मिश्रवाला क्षेत्र की है. मामले की संजीदगी को देखते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. वहीं, शव को मौके पर ही रखा हुआ है और पुलिस गार्ड को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार को फोरेंसिक टीम मौके का जायजा ले सकती है. फिलहाल फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, मिश्रवाला में 67 वर्षीय लाजवंती अकेले ही रहा करती थी. आसपास के लोगों ने कुछ दिनों से उसे देखा नहीं था. इसी बीच घर से काफी बदबू आने के बाद माजरा पुलिस थाना को सूचना दी गई. पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी स्वयं मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घर में पाया कि लावजंती का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह शव 4 से 5 दिन पुराना है. चूंकि शव क्षत विक्षत हालत में मिला है, ऐसे में फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक महिला लाजवंती मिश्रवाला में अकेले ही रहा करती थी. शव की हालत क्षत-विक्षत होने के कारण अभी मौत का कारण नहीं बताया जा सकता. फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. मौके पर पुलिस गार्ड तैनात कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा टोल प्लाजा में चली गोली, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.