नाहन: ददाहू में विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने ससुराल जा रही थी, तभी एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की.
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित महिला ने बताया कि जब वो अपनी बेटी को लेने अपने ससुराल बिजली कॉलोनी की ओर जा रही थी, तभी कॉलोनी में रह रहे एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से उसको मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया.
एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 323, 341 व 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है.