ETV Bharat / state

विधवा महिला को युवक ने सिर पर पत्थर मारकर किया लहुलुहान, पुलिस ने मामला किया दर्ज - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

अपनी बेटी को लेने जा रही विधवा महिला के साथ एक युवक ने मारपीट की है.

विधवा महिला को युवक ने सिर पर पत्थर मारकर किया लहुलुहान
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 5:45 PM IST

नाहन: ददाहू में विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने ससुराल जा रही थी, तभी एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित महिला ने बताया कि जब वो अपनी बेटी को लेने अपने ससुराल बिजली कॉलोनी की ओर जा रही थी, तभी कॉलोनी में रह रहे एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से उसको मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया.

एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 323, 341 व 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है.

नाहन: ददाहू में विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने ससुराल जा रही थी, तभी एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित महिला ने बताया कि जब वो अपनी बेटी को लेने अपने ससुराल बिजली कॉलोनी की ओर जा रही थी, तभी कॉलोनी में रह रहे एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से उसको मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया.

एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 323, 341 व 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है.

विधवा महिला की युवक ने की बेरहमी से पिटाई, फोड़ा सिर, आई काफी चोटें
-पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर निजी मुचलके पर छोड़ा
नाहन। ददाहू की एक विधवा महिला ने बिजली कॉलोनी में रहने वाले एक युवक पर उसका रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप लगाए है। रेणुका पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित महिला पार्वती ने बताया कि वह एक स्थानीय आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता है। महिला ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को लेने अपने ससुर के घर बिजली कॉलोनी की ओर जा रही थी, तो इसी दौरान कॉलोनी में रह रहे एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे जख्मी कर दिया। इससे महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही काफी चोटें भी है। महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। तबीयत बिगडने के बाद महिला को मेडिकल कालेज नाहन के लिए रेफर कर दिया है। उधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 323, 341 व 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है।
Video Byte Also Attached with photos
बाइट: पीड़ित महिला पार्वती



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.