राजगढ़/सोलन: ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत मंगलवार को राजगढ़ में साप्ताहिक हिम ईरा शॉप शुरू हो गई है. इस शॉप का शुभारंभ पंचायत समिति राजगढ़ के चेयरमैन प्रताप ठाकुर द्वारा किया गया.
इस बारे में खंड विकास कार्यलय राजगढ़ के समाजिक समन्वयक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस शॉप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए घरेलू उत्पादों की ब्रिकी होगी. इस मौके पर प्रताप ठाकुर ने कहा की इस तरह की शॉप को खोलने का मकसद प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के उद्देश्य को पूरा करना है. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग इस पर गहनता से कार्य कर रहा है. इस तरह की दुकानों के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी.
खंड विकास अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. इन समूहों की महिलाएं स्थानीय स्तर पर जो उत्पाद तैयार करेंगी उसे इन दुकान के माध्यम से बेचा जा सकेगा. राजगढ़ में खुली इस दुकान में स्थानीय दाले, मसाले, सब्जियां, हाथ से बने उत्पाद और गौबर के दीए बेचने के लिए रखे गए थे.
आरके शर्मा का कहना था कि विभाग का उद्देश्य स्थानीय घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके. इसके बाद पंचायत स्तर पर कलस्टर तैयार किए जाएंगे और इन कलस्टरों को मिलाकर पंचायतों में इस तरह की हिम ईरा शॉप खोली जाएगी, जिसमें इन स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए घरेलू उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे.