ETV Bharat / state

पांवटा के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब नहीं होगी पानी की किल्लत: अधिशासी अभियंता

पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 दिनों के भीतर जल शक्ति विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा. जल जीवन मिशन 100 दिनों में जल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:30 AM IST

पांवटा के स्कूलों में पानी की समस्या
पांवटा के स्कूलों में पानी की समस्या

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 दिनों के भीतर जल शक्ति विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा. जल जीवन मिशन 100 दिनों में जल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 100 दिनों के भीतर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या दूर होगी. जल शक्ति विभाग की टीम इस पर काम कर रही है. अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह वर्मा ने बताया पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. जल जीवन मिशन के टारगेट पूरा करने का विशेष निर्देश मिले हैं, जिन्हें जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो

जगबीर सिंह वर्मा ने बताया कि पांवटा इलाके में जिन स्कूलों में पानी की आपूर्ति पूरी नहीं है, वहां पर हैंड पंप से पानी पहुंचाया जाएगा. नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. जहां पर हैंड पंप का मोटर खराब है उसे बदला जाएगा. उन्होंने बताया की इस काम को पूरा करने के लिए भारत सरकार की ओर से 100 दिनों का समय दिया गया है, जिसे पूरी करने के लिए प्रयास लगातार जारी है.

गौरतलब है कि पांवटा साहिब के नघेता, नवादा, भरली, कोटगा, सालवाला आदि स्कूल ऐसे हैं, जहां पर पानी की समस्य सामाने आ रही थी. अब पानी की समस्या को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 दिनों के भीतर जल शक्ति विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा. जल जीवन मिशन 100 दिनों में जल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 100 दिनों के भीतर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या दूर होगी. जल शक्ति विभाग की टीम इस पर काम कर रही है. अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह वर्मा ने बताया पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. जल जीवन मिशन के टारगेट पूरा करने का विशेष निर्देश मिले हैं, जिन्हें जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो

जगबीर सिंह वर्मा ने बताया कि पांवटा इलाके में जिन स्कूलों में पानी की आपूर्ति पूरी नहीं है, वहां पर हैंड पंप से पानी पहुंचाया जाएगा. नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. जहां पर हैंड पंप का मोटर खराब है उसे बदला जाएगा. उन्होंने बताया की इस काम को पूरा करने के लिए भारत सरकार की ओर से 100 दिनों का समय दिया गया है, जिसे पूरी करने के लिए प्रयास लगातार जारी है.

गौरतलब है कि पांवटा साहिब के नघेता, नवादा, भरली, कोटगा, सालवाला आदि स्कूल ऐसे हैं, जहां पर पानी की समस्य सामाने आ रही थी. अब पानी की समस्या को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.