ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर, खाली रहा घाट - हिमाचल प्रदेश न्यूज

वीरवार सुबह उत्तराखंड के आसान बैराज से बदबूदार व मटमैला पानी छोड़ा गया है. इससे यमुना नदी में मैला पानी बह रहा है. वहीं, गुरुवार सुबह से कई श्रद्धालु पवित्र स्नान न कर पाने से खाली वापस लौट रहे हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ मैला होने की वजह से यहां आज यमुना घाट भी खाली रहा. जो लोग आए भी वह भी निराश होकर खड़े रह गए.

Yamuna river news, यमुना नदी न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 4:51 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब में वीरवार सुबह उत्तराखंड के आसान बैराज से बदबूदार व मटमैला पानी छोड़ा गया है. जिससे यमुना नदी में मैला पानी बह रहा है. वहीं, गुरुवार सुबह से कई श्रद्धालु पवित्र स्नान न कर पाने से खाली वापस लौट रहे हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ मैला होने की वजह से यहां आज यमुना घाट भी खाली रहा. जो लोग आए भी वह भी निराश होकर खड़े रह गए.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि यहां रोजाना भारी मात्रा में स्थानीय व पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, जो नदी में पवित्र स्नान के साथ साथ सेल्फी प्वाइंट पर खूब मस्तियां करते हैं. गौरतलब हो कि अधिशासी अभियंता आसन बैराज उत्तराखंड ने पहले ही सूचना दी थी.

क्लोजर दिनांक 31 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित

इस दौरान पानी बड़े जल स्तर के साथ पांवटा साहिब यमुना नदी से होकर गुजरता है. आसन बैराज प्रबंधन के अनुसार कार्य हेतु बैराज से निकलने वाली शक्ति नहर का क्लोजर दिनांक 31 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित है.

अधिशासी अभियंता आसन बैराज उत्तराखंड का कहना है कि 31 मार्च से प्रातः 8 बजे से आसन बैराज जलाशय से पानी यमुना नदी में तीन लंबे इलेक्ट्रिकल सायरन बजाने के उपरांत छोड़ा जा रहा है. उन्होंने इस बारे में पांवटा प्रशासन को भी सूचित किया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब में वीरवार सुबह उत्तराखंड के आसान बैराज से बदबूदार व मटमैला पानी छोड़ा गया है. जिससे यमुना नदी में मैला पानी बह रहा है. वहीं, गुरुवार सुबह से कई श्रद्धालु पवित्र स्नान न कर पाने से खाली वापस लौट रहे हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ मैला होने की वजह से यहां आज यमुना घाट भी खाली रहा. जो लोग आए भी वह भी निराश होकर खड़े रह गए.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि यहां रोजाना भारी मात्रा में स्थानीय व पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, जो नदी में पवित्र स्नान के साथ साथ सेल्फी प्वाइंट पर खूब मस्तियां करते हैं. गौरतलब हो कि अधिशासी अभियंता आसन बैराज उत्तराखंड ने पहले ही सूचना दी थी.

क्लोजर दिनांक 31 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित

इस दौरान पानी बड़े जल स्तर के साथ पांवटा साहिब यमुना नदी से होकर गुजरता है. आसन बैराज प्रबंधन के अनुसार कार्य हेतु बैराज से निकलने वाली शक्ति नहर का क्लोजर दिनांक 31 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित है.

अधिशासी अभियंता आसन बैराज उत्तराखंड का कहना है कि 31 मार्च से प्रातः 8 बजे से आसन बैराज जलाशय से पानी यमुना नदी में तीन लंबे इलेक्ट्रिकल सायरन बजाने के उपरांत छोड़ा जा रहा है. उन्होंने इस बारे में पांवटा प्रशासन को भी सूचित किया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.