पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में बर्फबारी के बाद अब लोगों के सामने पानी की समस्या पैदा हो गई है. ट्रांस गिरी क्षेत्र के पाब गांव में ग्रामीण विभाग की लापरवाही और बर्फबारी के चलते पुरानी पाइप लाइन में पानी आना बंद हो गया है.
2018 में स्थानीय नेताओं ने ग्रामीणों को नई पाइप लाइन योजना का आश्वासन दिया था, लेकिन यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इस कार्य को पूरा करने के लिए ग्रामीणों ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी ज्ञापन भेजा था, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ.
नवयुवक मंडल टीम ने अधिषासी अभियंता से मिलकर कार्य को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. विभाग की कार्यशैली से नाराज लोगों ने अब खुद इस समस्या के समाधान करने का बीड़ा उठाया है. ग्रामीणों ने अपन पैसे पर पाइप मंगवाकर बिछाने का कार्य शुरु कर दिया है.
क्या कहा क्षेत्र के ग्रामीणों ने
ग्रामीण काकू राम ने बताया कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के सुस्त रवैये की वजह से गांव के लोगों को पानी की विकराल समस्या का झेलनी पड़ रही है. इस वजह से सभी ग्रामीण एकजुट होकर कड़ाके की ठंड में बर्फ के ऊपर चल कर खुद पाइप लाइन दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है. वहीं, नवयुक मंडल के प्रधान रघुबीर ने बताया की स्थानीय नेताओं को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.