पांवटा साहिब: माजरा व्यापार मंडल ने पांवटा साहिब में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में साफ-सफाई को लेकर चर्चा की गई. माजरा पंचायत व बाजार में कूड़ेदान ना होने को लेकर व्यापारियों ने ग्राम पंचायत पर रोष प्रकट किया. बैठक के दौरान पंचायत के लिए चौकीदार रखने की मांग भी की गई.
व्यापारियों का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कई स्कीमें चलाई जा रही है, लेकिन माजरा पंचायत में सफाई का कोई भी नाम नहीं है. यहां पर कूड़ेदान की व्यवस्था भी नहीं की गई है. ना ही यहां पर कोई सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं.
मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने विकास खंड अधिकारी से माजरा में कूड़ेदान की व्यवस्था करने के लिए कहा. वहीं, पंचायत सचिव अनूप कुमार ने कहा कि कूड़ेदान खाली करवाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है इसलिए यह कूड़ेदान नहीं लगाए जा रहे हैं.