नाहन: सिरमौर जिला में आगामी 17, 19 व 21 जनवरी को पंचायतीराज चुनाव आयोजित होंगे. मतदान का समय प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. जिला के 6 विकास खंडों की कुल 259 पंचायतों में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में जिले की 87, दूसरे चरण में 88 व अंतिम चरण में 84 पंचायतों में वोटिंग होगी.
प्रथम चरण में 6 विकास खंडों में इन 87 पंचायतों में होगा मतदान
पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण में 17 जनवरी को जिला के 6 विकास खंडों के 87 पंचायतों में मतदान होगा. पांवटा साहिब विकास खंड की 26 पंचायतें बढ़ाना, बनौर, बल्दवा बोहल खुईनल, कठवार, कांडो कांसर, कोलर, कुंडियों, कुंजा, मधाना, माशु, माजरा, मुगलावाला-करतारपुर, पिपलीवाला, भरोग बनेड़ी, भजौन, पातलियों, रामपुर-भारापुर, राजपुर, शमाह पमता, शरली मानपुर, सतौन, डोबरी सालवाला, नघेता, टटियाना, गोरखूवाला व गुरूवाला-सिंगपुरा में मतदान होगा. इसके अलावा राजगढ़ विकास खंड की 11 पंचायतें ठोड निवाड़, बोहल टालिया, काथली भरण, कुडू लवाना, डिब्बर, सेर जगास, छोगटाली, देवनी मझगांव, जदोल टपरोली, नेरी कोटली व टाली भुज्जल पंचायतों में पहले चरण में मतदान होगा.
वहीं, पच्छाद विकास खंड की 11 पंचायतें धरोटी, बाग पशोग, बनाह धिन्नी, मानगढ़, टिक्करी कुठार, शाडिया, सराहां, जामन की सेर, नारग, नेरी नावन, लाना भल्टा में शामिल हैं. इसी तरह संगड़ाह विकास खंड की 15 पंचायतों बडोल, कोटी धीमान, शिलवाड़ा, भाटगढ़, भुटली मानल, पुन्नरधार, शामरा, सांगना, सैंज, दाना घाटों, जरग, नौहराधार, गेहल, लानाचेता व लुधियाना शामिल है. उधर शिलाई विकास खंड की 12 पंचायतों धारवा, झकांडो, बाली कोटि, कोटी बौंच, कोटी उतरोउ, कोटा पाब, कुहंट, डाहर, जरवा जुनैली, नाया पंजोड़, नावना भटवाड़, ग्वाली शामिल है. इसके अलावा नाहन विकास खंड में प्रथम चरण में 12 पंचायतों में मतदान होगा, जिसमें धगेड़ा, क्यारी, कोटला कोलर, कौलांवालाभूड़, कालाअंब, कटाह शीतला, मातर, त्रिलोकपुर, पराडा, सुरला, ददाहू व नेहरस्वार शामिल है.
द्वितीय चरण में जिले की इन 88 पंचायतों में होगा मतदान.
पंचायतीराज चुनाव का द्वितीय चरण 19 जनवरी को होगा. दूसरे चरण में जिले के 6 विकास खंडों की 88 पंचायतों में मतदान होगा. विकास खंड पांवटा साहिब की 26 पंचायतें खोदरी, बोकालापाब, बड़वास, बद्रीपुर, क्यारदा, कटवाड़ी बागड़त, शिवा, शिल्ला, हरिपुरखोल, भुंगरनी, भंगानी, भांटावाली, भैला, पोका, पड़दूनी, पुरूवाला, सखोली, सैनवाला-मुबारिकपुर, डांडा, छछेती, चांदनी, जामनीवाला, जामना, अंबोया, अजोली व गुद्दीमानपुर में वोटिंग होगी.
इसके अलावा विकास खंड राजगढ़ की 11 पंचायतें धनच मानवा, करगाणू, कोठिया जाजर, माटल बखोग, डिम्बर, भानत, राणाघाट, शाया सनौरा, शलाणा, दीदग, नेहरटी बघोट में मतदान होगा. पच्छाद विकास खंड के तहत दूसरे चरण में उपमंडल की 12 पंचायतों धार टिक्करी, बागथन, बनी बखोली, बनौना, कोटला पंजोला, काटली, महलोग लाल टिक्कर, शीना, द्राबली, वासनी, नैनाटिक्कर, लाना बाका पंचायतों में भी इसी दिन मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
उधर संगड़ाह विकास खंड की 15 पंचायतें घंडूरी, बाउनल काकोग, टिकरी डसाकना, भराड़ी, भौण कडियाना, भाटन भजौंड, भवाई, भलौना, संगड़ाह, सेर तेंदुला, छोउ भोगर, चैकर, जामूकोटी, अंधेरी व गनोग शामिल है. इसी तरह शिलाई विकास खंड की 12 पंचायतों में बेला, क्यारी गुंडाह, कांडो भटनोल, शिलाई, हलांह, पाब मानल, पनोग, शखोली, द्राबिल, नाया, अशियाड़ी, अजरोली में भी चुनाव होंगे. इसके अलावा नाहन विकास खंड की 12 पंचायतों में भी 19 जनवरी को ही मतदान होगा, जिसमें बर्मापापड़ी, बनकलां, बगड़, महीपुर, बिरला, पालियों, रामाधौण, देवका पुड़ला, चाकली, नावनी व नेहली धीड़ा शामिल है.
तृतीय चरण में जिले की 84 पंचायतों में होगी वोटिंग
पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में 21 जनवरी को जिले के 6 विकास खंडों की 84 पंचायतों में वोटिंग होगी. इसके तहत विकास खंड पांवटा साहिब की 26 पंचायतों में धौलाकुआं, ठोंठा जाखल, ब्यास, बहराल, कंडेला अदवाड़, कमरउ, कांडो च्योग, कांटी मश्वा, कोडगा, मानपुर देवड़ा, मालगी, मेलियों, मिश्रवाला, शिवपुर, निहालगढ़, भरली आगरो, भनेत हल्द्वाड़ी, पल्होड़ी, शावगा, दुगाना, फूलपुर, फतेहपुर, नवादा, अमरकोट, टौंरू डांडा आंज व गोजर अडायन शामिल है. इसके अलावा विकास खंड राजगढ़ की 11 पंचायतों में कोटी पधोग, कोटला बांगी, थैना बसोतरी, शिलांजी, टिक्कर, हाब्बन, भुईरा, दाहन, चंदोल, नईनेटी, नेहरपाब में भी इसी दिन वोटिंग होगी.
वहीं, पच्छाद की 11 पंचायतें बजगा, कथाड़, सिरमौरी मंदिर, डिंगर किन्नर, डिलमन, सादनाघाट, सुरला जनोट, दीद घलूत, दाडो देवरिया, चमेंजी, जयहर शामिल है. उधर संगड़ाह विकास खंड की 14 पंचायतों में भी मतदान आयोजित होगा, जिसमें खाला क्यार, खूड द्राबिल, ब्योग टटवा, माइना घडे़ल, दिवड़ी खडाह, रणफुआ, रेडली, रजाना, सताहन, देवा मानल, देवना, चाड़ना, गवाही, लाना पालन शामिल है.
इसके अतिरिक्त विकास खंड शिलाई की 11 पंचायतों में बकरास, बाम्बल, बांदली, मानल, बिंडला दिगवा, मिल्लाह, शिरी क्यारी, रास्त, नैनीधार, लोजा मानल, लानी बोराड़ शामिल है. वहीं, नाहन विकास खंड की 11 पंचायतों में बनेठी, कमलाड़, थाना कसोगा, पंजाहल, पनार, सतीवाला, सैन की सेर, सलानी कटोला, देवनी, नाहन व आम्बवाला-सैनवाला शामिल है.
जिले में 3 लाख 39 हजार 806 मतदाता
जिला के 6 विकास खंडों में कुल मतदाताओं की सुख्या 3 लाख 39 हजार 806 है, जिनमें 1 लाख 76 हजार 415 पुरूष और 1 लाख 63 हजार 391 महिला मतदाता शामिल है. तीन चरणों में आयोजित होने वाले पंचायतीराज चुनाव में जिला परिषद के लिए 47, बीडीसी के लिए 292, पंचायत प्रधान के लिए 724, उपप्रधान के लिए 598 व वार्ड मेंबर के लिए 1167 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतरे हैं. तीन चरणों में चुनाव संपन्न करवाने के लिए कुल 1601 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रथम चरण के लिए 567, द्वितीय चरण के लिए 540 व अंतिम चरण के लिए 494 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी.