ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में महिला पंचायत सचिव 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी विजिलेंस टीम - panchayat secretary Sahib taking bribe in paonta sahib

हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने कोटडी व्यास की महिला पंचायत सचिव को 16 हजार की रिश्वत (panchayat secretary Sahib taking bribe of 16 thousand) लेते गिरफ्तार (Vigilance team arrested woman panchayat secretary in Paonta Sahib) किया है.

Vigilance team arrested woman panchayat secretary in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में महिला पंचायत सचिव 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:05 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने कोटडी व्यास की महिला पंचायत सचिव को 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Vigilance team arrested woman panchayat secretary in Paonta Sahib) किया है. विजिलेंस की टीम महिला से पूछताछ में (panchayat secretary Sahib taking bribe of 16 thousand) जुटी है.

जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव रीना गुप्ता ने एक ठेकेदार से 53 हजार रुपए का बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी (panchayat secretary Sahib taking bribe in paonta sahib) थी. बिल की अदायगी रिश्वत की राशि मिलने के बाद करने की बात कही गई थी. लिहाजा सूचना मिलते ही विजिलेंस की टीम ने महिला सचिव को दबोचने के लिए जाल बिछाया.

गुरुवार को पंचायत सचिव विजिलेंस द्वारा बिछाए जाल फंस गई, जिसे रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया. उधर पूछे जाने पर एसपी विजिलेंस अंजुम आरा (SP Vigilance Anjum Ara on bribe case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित झंडा विवाद: SGPC के नोटिस पर सीएम जयराम बोले- नहीं मिला कोई NOTICE

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने कोटडी व्यास की महिला पंचायत सचिव को 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Vigilance team arrested woman panchayat secretary in Paonta Sahib) किया है. विजिलेंस की टीम महिला से पूछताछ में (panchayat secretary Sahib taking bribe of 16 thousand) जुटी है.

जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव रीना गुप्ता ने एक ठेकेदार से 53 हजार रुपए का बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी (panchayat secretary Sahib taking bribe in paonta sahib) थी. बिल की अदायगी रिश्वत की राशि मिलने के बाद करने की बात कही गई थी. लिहाजा सूचना मिलते ही विजिलेंस की टीम ने महिला सचिव को दबोचने के लिए जाल बिछाया.

गुरुवार को पंचायत सचिव विजिलेंस द्वारा बिछाए जाल फंस गई, जिसे रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया. उधर पूछे जाने पर एसपी विजिलेंस अंजुम आरा (SP Vigilance Anjum Ara on bribe case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित झंडा विवाद: SGPC के नोटिस पर सीएम जयराम बोले- नहीं मिला कोई NOTICE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.