नाहन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के बैरियर पर 4500 रुपए रिश्वत के मामले में गिरफ्तार एआरटीओ के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने नाहन की विशेष अदालत में बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है. विजिलेंस की टीम ने 2019 में एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई थी.
दरअसल मामला 18 मार्च 2019 का है. कालाअंब में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने एआरटीओ को 4500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था. विभाग ने फ्यूल चिप्स के कारोबारी की शिकायत पर 2019 में यह कार्रवाई अमल में लाई थी.
1500 रुपए महीना देने की रखी थी शर्त
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कई वाहन फ्यूल चिप्स लेकर पहुंचते हैं, जिनकी बैरियर से क्रासिंग होती है. इस मामले में एआरटीओ ने फ्यूल चिप्स के एक कारोबारी से 1500 रुपए महीना देने की शर्त रखी थी, लेकिन अदायगी न होने के कारण वाहनों की बैरियर से पासिंग नहीं जा रही थी. लिहाजा कारोबारी ने एआरटीओ की फोन पर रिकार्डिंग की, जिसमें उसने तीन महीने के भुगतान की बात कही.
विजिलेंस ने बिछाया था जाल
कारोबारी ने इस फोन रिकॉर्डिंग को विजिलेंस को सौंपा, जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और कारोबारी को 4500 रुपए लेकर एआरटीओ के पास भेजा. लिहाजा तुरंत ही विजिलेंस की टीम ने एआरटीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था.
उधर डीएसपी विजिलेंस तेजिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी एआरटीओ के खिलाफ विजिलेंस ने चार्जशीट नाहन की विशेष अदालत के समक्ष पेश कर दी है.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर