नाहन: डिस्पोजल प्लेट पर भगवान वाल्मीकि की फोटो छापने से संबंधित समुदाय में रोष है. इस मामले में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद की महिला विंग ने डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद की महिला विंग की गुस्साई महिलाओं ने प्रदेश सरकार से दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अपनी इस मांग को लेकर अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल नाहन में डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचा था.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला विंग की अध्यक्ष रिंकू बाला की अगुवाई में डीसी सिरमौर को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि सोलन जिला में डिस्पोजल प्लेट पर भगवान वाल्मीकि की तस्वीर छापी जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
महिलाओं ने कहा कि आजादी के 73 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज तक ऐसा पहले कभी नहीं किया गया. भगवान वाल्मीकि की तस्वीर से बनी डिस्पोजल प्लेट पर लोग चिकन, अंडे जैसी चीजें खा रहे हैं. इसके बाद उसे कूड़ेदान के हवाले कर रहे हैं.
महिलाओं ने कहा कि वह भगवान वाल्मीकि का यह अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं ने डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.