नाहन: जिला सिरमौर के नाहन तहसील के अंतर्गत कंडईवाला गांव निवासी राम सिंह के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख 20 हजार 325 पर उड़ा लिए, जिसके बाद नाहन थाना सदर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि शिकायत में राम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका नाहन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाता से 7 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 1 लाख 20 हजार 325 रूपए की राशि निकाल ली गई, जबकि शिकायतकर्ता ने किसी भी व्यक्ति को अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड, बैंक खाता की डिटेल व ओटीपी आदि सांझा नहीं किया. बावजूद इसके उक्त राशि की निकासी की गई.
एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है. बता दें कि बिना किसी जानकारी कोई किसी के खाते से पैसों की निकासी कर ले ये मुमकिन नहीं है. अब पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढे़ं- तीन साल बाद भी नहीं बन पाई सोलन की वेंडर मार्केट, रेहड़ी-फड़ी धारक मायूस