पांवटा साहिब: जिला पांवटा साहिब में मारपीट का एक मामला सामने आया है. पेड़ पर चढ़ी महिला के ऊपर पड़ोस की महिला ने दराती से वारकर तीन उंगलियां ही काट दी. घायल महिला को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहबाज पत्नी सुलेमान उम्र 26 वर्ष गांव पल्होरी पांवटा साहिब सुबह 10 बजे के करीब पेड़ से पत्तियां काट रही थी. तभी अचानक गांव की ही एक महिला से उसकी बहसबाजी हुई और बहसबाजी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान दूसरी महिला ने पेड़ पर चढ़ी सुलेमान के ऊपर दराती से वार कर दिया. जिससे उसकी की तीन उंगलियां कट गई. घायल महिला को परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
पांवटा सिविल अस्पताल में आपातकालीन में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि महिला की अंगूठी और 2 उंगलियां कटी हुई हैं. हालांकि उंगलियों टूटने की पूरी जानकारी एक्स-रे कराने के बाद पता चल पाएगा. घायल महिला का एक्सरे करवाकर नाहन रेफर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आफत बनी बर्फबारी! प्रदेश में 298 सड़कें बंद, बहाली में जुटे 244 जेसीबी और डोजर