ETV Bharat / state

महिला ने दराती से वार कर पड़ोसन की काट दी 3 उंगलियां, जानिए पूरा मामला - पांवटा में दो महिलाओं में लड़ाई की न्यूज

पांवटा सिविल अस्पताल में आपातकालीन में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि महिला की अंगूठी और 2 उंगलियां कटी हुई हैं. हालांकि उंगलियों टूटने की पूरी जानकारी एक्स-रे कराने के बाद पता चल पाएगा. घायल महिला का एक्सरे करवाकर नाहन रेफर कर दिया जाएगा.

two womens fight in Paonta Sahib news, पांवटा में दो महिलाओं में लड़ाई की न्यूज
पांवटा साहिब में एक महिला ने दरांती से काटी दूसरी महिला की 3 उंगलियां
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 3:03 PM IST

पांवटा साहिब: जिला पांवटा साहिब में मारपीट का एक मामला सामने आया है. पेड़ पर चढ़ी महिला के ऊपर पड़ोस की महिला ने दराती से वारकर तीन उंगलियां ही काट दी. घायल महिला को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहबाज पत्नी सुलेमान उम्र 26 वर्ष गांव पल्होरी पांवटा साहिब सुबह 10 बजे के करीब पेड़ से पत्तियां काट रही थी. तभी अचानक गांव की ही एक महिला से उसकी बहसबाजी हुई और बहसबाजी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान दूसरी महिला ने पेड़ पर चढ़ी सुलेमान के ऊपर दराती से वार कर दिया. जिससे उसकी की तीन उंगलियां कट गई. घायल महिला को परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

वीडियो.

पांवटा सिविल अस्पताल में आपातकालीन में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि महिला की अंगूठी और 2 उंगलियां कटी हुई हैं. हालांकि उंगलियों टूटने की पूरी जानकारी एक्स-रे कराने के बाद पता चल पाएगा. घायल महिला का एक्सरे करवाकर नाहन रेफर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आफत बनी बर्फबारी! प्रदेश में 298 सड़कें बंद, बहाली में जुटे 244 जेसीबी और डोजर

पांवटा साहिब: जिला पांवटा साहिब में मारपीट का एक मामला सामने आया है. पेड़ पर चढ़ी महिला के ऊपर पड़ोस की महिला ने दराती से वारकर तीन उंगलियां ही काट दी. घायल महिला को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहबाज पत्नी सुलेमान उम्र 26 वर्ष गांव पल्होरी पांवटा साहिब सुबह 10 बजे के करीब पेड़ से पत्तियां काट रही थी. तभी अचानक गांव की ही एक महिला से उसकी बहसबाजी हुई और बहसबाजी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान दूसरी महिला ने पेड़ पर चढ़ी सुलेमान के ऊपर दराती से वार कर दिया. जिससे उसकी की तीन उंगलियां कट गई. घायल महिला को परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

वीडियो.

पांवटा सिविल अस्पताल में आपातकालीन में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि महिला की अंगूठी और 2 उंगलियां कटी हुई हैं. हालांकि उंगलियों टूटने की पूरी जानकारी एक्स-रे कराने के बाद पता चल पाएगा. घायल महिला का एक्सरे करवाकर नाहन रेफर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आफत बनी बर्फबारी! प्रदेश में 298 सड़कें बंद, बहाली में जुटे 244 जेसीबी और डोजर

Intro:दो महिलाओं की आपस में मारपीट मारपीट में एक महिला की कटिंग तीन उंगलियां घायल महिला पोंटा सिविल हस्पताल से उपचार के बाद नहान रेफर जांच में जुटी माजरा पुलिसBody:पांवटा सिविल हॉस्पिटल में मारपीट का मामला सामने आया है पेड़ पर चढ़ी महिला के ऊपर पड़ोस की महिला ने दरांती से वार किया गया है घायल महिला पौण्टा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शहबाज पत्नी सुलेमान उम्र 26 वर्ष गांव पल्होरी पांवटा साहिब की रहने वाली बताई जा रही है सुबह 10:00 बजे के करीब महिला पेड़ से पत्तियां काटने लगी तभी अचानक मितू की पत्नी के साथ आपस में बहस बाजी हुई बहस बाजी मारपीट में बदल गई मितू की पत्नी ने पेड़ पर चढ़ी सुलेमान के ऊपर दराती से वार कर दिया जिससे महिला की तीन उंगलियां कट गई घायल महिला को परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है मौके पर माजरा पुलिस पहुंच चुकी है कार्रवाई शुरू कर दी


Conclusion:पांवटा सिविल अस्पताल में आपातकालीन में बैठे वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि महिला की अंगूठी ओर 2 ऊगली कटी हुई है हालांकि उंगलियों टूटने की पूरी जानकारी एक्स-रे कराने के बाद पता चल पाएगा घायल महिला का एक्सरे करवाकर नहान रेफर कर दिया जाएगा
Last Updated : Dec 14, 2019, 3:03 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.