सिरमौर: जिले के संगड़ाह उपमंडल में दूसरे दिन भी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. मंगलवार को कंडा नाला उफान पर होने की वजह से एक ट्रक फंस गया.
सोलन-मीनस मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से दोनों ओर कई गाड़ियां फंसी रही. बताया जा रहा है कि उफनते नाले में ट्रक चालक ने जबरदस्ती अपना ट्रक पार निकालने की कोशिश की, मगर ट्रक बीच पुल में पानी के तेज बहाव में फंस गया.
नाले में पानी का बहाव तेज होने की वजह से ट्रक बीच पुल पर फंसा रहा. आस-पास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से चालक को ट्रक से बाहर निकाला. गनीमत रही कि चालक फौरन ट्रक से बाहर नहीं निकला, वरना चालक पानी के तेज बहाव में बह जाता.
बता दें कि कंडा नाले पर पिछले दो वर्षों से पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते पुल का कार्य अधर में लटका हुआ है. जब भी बारिश होती है नाले का पानी पुल के ऊपर से बहता है. ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को जान माल का खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में आसान नहीं बीजेपी की डगर, बागियों को मनाने में छूटे पसीने