नाहनः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जिला मुख्यालय नाहन में आशा वर्करों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. कार्यक्रम का समापन जिला के सीएमओ डॉ. के. के पराशर ने किया.
प्रशिक्षण शिविर में 50 आशा वर्करों ने लिया हिस्सा
दरअसल 5 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला की 50 आशा वर्कर्स को राज्य स्तर के प्रशिक्षकों ने छोटे बच्चों की घरों पर कैसे देखभाल की जाए, इसको लेकर विस्तार से प्रशिक्षण दिया. साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी आशा वर्कर्स को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन सीएमओ सिरमौर डॉ. के. के पराशर ने आशा वर्कर्स का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए.
सीएमओ ने दी जानकारी
मीडिया से बात करते हुए सीएमओ डॉ. के.के पराशर ने बताया कि आशा वर्कर्स को छोटे बच्चों के पोषण सहित देखभाल आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी आशा वर्कर्स घरों में विजिट करती हैं. यदि किसी बच्चे में आयरन की कमी, निमोनिया के लक्षण आदि पाए जाने पर बच्चों को समय रहते अस्पताल में पहुंचाया जाता है और उनका समय रहते इलाज किया जाता है.
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से समय-समय पर आशा वर्करों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें छोटे बच्चों की देखभाल सहित कई विषयों पर उन्हें विस्तार से जानकारी प्रदान की जाती है.
पढे़ंः हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मंत्री का बयान- कोरोना से पहले कहीं भूख से ना मर जाए इंसान