पांवटा साहिब: सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के किसानों को टमाटर का अच्छा मूल्य मिल रहा है, जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. इन दिनों मंडियों में टमाटर के एक क्रेट का दाम 500 से 800 रुपये तक मिल रहा है, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है.
गिरिपार क्षेत्र के किसानों ने टमाटर को अदरक के विकल्प के रूप में चुना था, जिसके चलते जिला के सैकड़ों गांव में किसानों की ओर से टमाटर की फसल लगाई गई है. जून की शुरुआत में भले ही किसानों को टमाटर के अच्छे दाम नहीं मिले, लेकिन अब किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं.
इन दिनों कोरोना के चलते नासिक क्षेत्रों का टमाटर मंडियों में नहीं पहुंच रहा है, जिसके कारण जिला सिरमौर के किसानों की चांदी हो गई है. जिला सिरमौर के किसानों का कहना है की कई वर्षों बाद किसानों को टमाटर की अच्छी कीमत मिल रही है.
किसानों ने बताया कि इससे पूर्व जब नासिक का टमाटर आता था तो उन्हें अपना टमाटर कौड़ियों के भाव बेचना पड़ता था, लेकिन इस बार टमाटर की अच्छी कीमतों मिल रही हैं. गिरिपार के किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ अब बेमौसमी सब्जियां और नकदी फसलें भी उगाने लगे हैं.
बता दें कि सिरमौर जिला के किसानों का रुझान टमाटर की खेती की तरफ बढ़ गया है. नकदी फसल के तौर पर पहली पसंद बन चुकी इस फसल ने किसानों को मालामाल करने के साथ किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
ये भी पढ़ें: चिंतपूर्णी मंदिर के गर्भ गृह में वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई