ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: टोका साहिब गुरुद्वारा ने जरूरतमंदों के लिए राजीव बिंदल को सौंपी राशन किटें

हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थित टोका साहिब गुरुद्वारा मुश्किल की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है.

टोका साहिब गुरुद्वारा
टोका साहिब गुरुद्वारा
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 12:39 PM IST

नाहन: हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत टोका साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन भी मुश्किल की इस घड़ी में मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा जहां हिमाचल प्रदेश में जरूरतमंदों के लिए अब तक सैकड़ों राशन किटें उपलब्ध करवाई गई हैं, वहीं साथ लगते हरियाणा में भी जरूरतमंदों को पका हुआ खाना मुहैया करवाया जा रहा है.

इसी कड़ी में टोका साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा एक बार फिर नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल को 120 राशन किटें जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सौंपी गई हैं, जिसके लिए विधायक ने गुरुद्वारा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है.

साथ ही कहा कि मुश्किल की घड़ी में सामाजिक संस्थाएं भी अहम योगदान दे रही हैं.इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि करोना के संकट काल में समाज के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए आगे आए हैं और वह उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं, जो अपने घर से अनाज व धन राशि निकालकर मुख्यमंत्री राहत कोष ओर पीएम केयर फंड में दे रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बिंदल ने कहा कि यह भारत के लिए एक परीक्षा की घड़ी है, जिसमें देश के करोड़ों लोग कामयाब होते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि टोका साहिब से भी जहां खाना बनकर लगातार जरूरतमंदों में बांटा जा रहा है, वहीं अब तक प्रबंधन द्वारा 500 के करीब राशन किटें भी मुहैया करवाई जा चुकी है.

बिंदल ने कहा कि भारत का समाज परोपकारी समाज है, जिसके लिए बार-बार समाज का नमन करते हैं. आज गांव-गांव में लोग एक दूसरे की मदद कर खड़ा कर रहे हैं. यह हमारी संस्कृति है और इसी संस्कृति के बदौलत भारत दुनिया में दोबारा से ताकतवर राष्ट्र बनकर रहेगा

वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रमुख सेवादार सतनाम सिंह ने बताया कि आज 120 राशन किटें जरूरतमंदों के लिए विधायक को सौंपी गई हैं. हिमाचल के लिए अब तक 450 किटें भेजी जा चुकी हैं. वहीं हरियाणा में 400 लोगों के लिए रोजाना दो टाइम का लंगर तैयार कर भेजा जा रहा है. स्थानीय जरूरतमंदों को भी यह सुविधा मुहैया करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

नाहन: हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत टोका साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन भी मुश्किल की इस घड़ी में मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा जहां हिमाचल प्रदेश में जरूरतमंदों के लिए अब तक सैकड़ों राशन किटें उपलब्ध करवाई गई हैं, वहीं साथ लगते हरियाणा में भी जरूरतमंदों को पका हुआ खाना मुहैया करवाया जा रहा है.

इसी कड़ी में टोका साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा एक बार फिर नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल को 120 राशन किटें जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सौंपी गई हैं, जिसके लिए विधायक ने गुरुद्वारा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है.

साथ ही कहा कि मुश्किल की घड़ी में सामाजिक संस्थाएं भी अहम योगदान दे रही हैं.इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि करोना के संकट काल में समाज के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए आगे आए हैं और वह उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं, जो अपने घर से अनाज व धन राशि निकालकर मुख्यमंत्री राहत कोष ओर पीएम केयर फंड में दे रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बिंदल ने कहा कि यह भारत के लिए एक परीक्षा की घड़ी है, जिसमें देश के करोड़ों लोग कामयाब होते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि टोका साहिब से भी जहां खाना बनकर लगातार जरूरतमंदों में बांटा जा रहा है, वहीं अब तक प्रबंधन द्वारा 500 के करीब राशन किटें भी मुहैया करवाई जा चुकी है.

बिंदल ने कहा कि भारत का समाज परोपकारी समाज है, जिसके लिए बार-बार समाज का नमन करते हैं. आज गांव-गांव में लोग एक दूसरे की मदद कर खड़ा कर रहे हैं. यह हमारी संस्कृति है और इसी संस्कृति के बदौलत भारत दुनिया में दोबारा से ताकतवर राष्ट्र बनकर रहेगा

वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रमुख सेवादार सतनाम सिंह ने बताया कि आज 120 राशन किटें जरूरतमंदों के लिए विधायक को सौंपी गई हैं. हिमाचल के लिए अब तक 450 किटें भेजी जा चुकी हैं. वहीं हरियाणा में 400 लोगों के लिए रोजाना दो टाइम का लंगर तैयार कर भेजा जा रहा है. स्थानीय जरूरतमंदों को भी यह सुविधा मुहैया करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.