नाहन: आपदा प्रबंधन जिला सिरमौर द्वारा नाहन के बचत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हो गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी होमगार्ड व पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने किया.
दरअसल 3 दिनों तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य आपदा काल में किस प्रकार लोगों की सहायता करना व कार्य करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है. यही नहीं अब ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 10 आपदा मित्र भी बनाए जाएंगे, जो आपातकाल में सहायक साबित होंगे, साथ ही इस बाबत लोगों को जागरूक करने का काम भी करेंगे.
जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि लोग आता काल बारे जागरूक हो सकें. यहां पर प्रशिक्षण के दौरान इन्हें सर्च, रेस्क्यू व आपदा सावधानियों के बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कैसा है आपका समार्ट शहर दे सकेंगे अपनी राय , 'ईज ऑफ लिविंग सर्वे' शुरू