ETV Bharat / state

शिमला हाईवे पर पार्क के निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र - City Council SDO Parvez Iqbal

शिमला हाईवे पर बिरोजा फैक्टरी के समीप नगर परिषद एक बेहतरीन पार्क का निर्माण करवाने जा रही है. नगर परिषद द्वारा पार्क से संबंधित 1 करोड़ 10 लाख रूपए का एक प्रपोजल सरकार को भेजा गया था. जिसे हाल ही में सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 5:16 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला हाईवे पर पार्क बनाने की मंजूरी दे दी है. जिला मुख्यालय नाहन से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर शिमला हाइवे पर बिरोजा फैक्टरी के समीप नगर परिषद एक बेहतरीन पार्क का निर्माण करवाने जा रही है. दरअसल नगर परिषद द्वारा पार्क से संबंधित 1 करोड़ 10 लाख रूपए का एक प्रपोजल सरकार को भेजा गया था. जिसे हाल ही में सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.

शिमला हाइवे पर हो रहा पार्क का निर्माण

नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि शिमला हाईवे के वार्ड नंबर-2 में स्थित नाला जोकि काफी समय से दुर्गंध का कारण बना हुआ है, उसकी दशा को सुधारने व क्षेत्र को पार्क की सुविधा प्रदान करने के इरादे से यह प्रपोजल सरकार को भेजा था. लिहाजा बिरोजा फैक्टरी के समीप बह रहे गंदे नाले के ऊपर इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

वीडियो

आकर्षण का केंद्र बनेगा पार्क

पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों व पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पार्क का निर्माण होगा. इसके अतिरिक्त उक्त पार्क को इस तरह से विकसित करने की योजना बनाई जा रही है कि वह पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाए.

पार्क में होगी पिकनिक स्पाॅट की सुविधा

बता दें कि पार्क के निर्माण से शहरवासियों के साथ-साथ शिमला हाईवे से गुजरने वाले लोगों को भी एक तरह से पिकनिक स्पाॅट की सुविधा उपलब्ध होगी. पार्क के आसपास वाहनों की अधिक भीड़ न लगे, इसके मद्देनजर एक पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IAF में फ्लाइंग ऑफिसर बनीं शिमला की प्रेरणा, इन्हें दिया सफलता का श्रेय

नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला हाईवे पर पार्क बनाने की मंजूरी दे दी है. जिला मुख्यालय नाहन से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर शिमला हाइवे पर बिरोजा फैक्टरी के समीप नगर परिषद एक बेहतरीन पार्क का निर्माण करवाने जा रही है. दरअसल नगर परिषद द्वारा पार्क से संबंधित 1 करोड़ 10 लाख रूपए का एक प्रपोजल सरकार को भेजा गया था. जिसे हाल ही में सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.

शिमला हाइवे पर हो रहा पार्क का निर्माण

नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि शिमला हाईवे के वार्ड नंबर-2 में स्थित नाला जोकि काफी समय से दुर्गंध का कारण बना हुआ है, उसकी दशा को सुधारने व क्षेत्र को पार्क की सुविधा प्रदान करने के इरादे से यह प्रपोजल सरकार को भेजा था. लिहाजा बिरोजा फैक्टरी के समीप बह रहे गंदे नाले के ऊपर इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

वीडियो

आकर्षण का केंद्र बनेगा पार्क

पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों व पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पार्क का निर्माण होगा. इसके अतिरिक्त उक्त पार्क को इस तरह से विकसित करने की योजना बनाई जा रही है कि वह पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाए.

पार्क में होगी पिकनिक स्पाॅट की सुविधा

बता दें कि पार्क के निर्माण से शहरवासियों के साथ-साथ शिमला हाईवे से गुजरने वाले लोगों को भी एक तरह से पिकनिक स्पाॅट की सुविधा उपलब्ध होगी. पार्क के आसपास वाहनों की अधिक भीड़ न लगे, इसके मद्देनजर एक पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IAF में फ्लाइंग ऑफिसर बनीं शिमला की प्रेरणा, इन्हें दिया सफलता का श्रेय

Last Updated : Jun 22, 2021, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.