नाहन: देश सहित प्रदेशभर में लॉकडाउन-2 चल रहा है, ऐसे में लोगों के व्यवसाय ठप होकर रह गए हैं. संकट की इस घड़ी में जहां लोग सरकारी कोष में दान देकर सहयोग कर रहे हैं, वहीं कुछ एक लोग ऐसे भी हैं, जो कि अपना फर्ज निभाते हुए अपने किराएदारों का किराया माफ भी कर रहे हैं.
सिरमौर जिला में एक दंपति ने न केवल हजारों, बल्कि एक महीने के लाखों रुपए की राशि का किराया अपने दुकानदारों से न लेने का फैसला किया है. यह सराहनीय प्रयास सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले दंपति राजेंद्र ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी ने किया है.
इस दंपति ने कोरोना की मार झेल रहे अपने किराएदारों की प्रत्यक्ष सहायता करने की सोची और किराया न लेने का फैसला किया. यह सोचकर आप भी हैरान होंगे कि यह किराया हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में है. राजेंद्र ठाकुर ने राजगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित अपनी 40 बंद दुकानों का करीब 3 लाख रुपये का किराया माफ किया है, जिससे उनके किराएदारों ने राहत की सांस ली है.
राजगढ़ निवासी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पहले ही व्यवसाय ठप होकर रह गया है. लिहाजा उन्होंने अपने दुकानों का किराया माफ करने का निर्णय लिया. दुकानें बंद पड़ी हैं, ऐसे में दुकानदार किराया कैसे दे पाएंगे. वहीं, उन्होंने मुश्किल की इस घड़ी में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की है.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: मेडिकल साइंस के लिए चुनौती बने कोविड-19 के दो मरीज, कैसे हुए पॉजिटिव नहीं सुलझ पा रही गुत्थी