नाहन: हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां भीषण गर्मी से पहाड़ तप रहे हैं. वहीं, लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं में वन संपदा भी धू-धू कर जल रही है. ऐसे में पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ रहा है और तापमान भी बढ़ रहा है, जिससे पहाड़ों के लोगों को भी भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है.
सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के मस्तभोज में भी जंगलों की आग आफत बनी हुई है. आग लगने से पेड़ भारी मात्रा में धू-धू कर जल रहे हैं. हालांकि चीड़ के जंगल में अब भीषण आग तो नहीं हैं, लेकिन अभी भी कई जगहों में आग सुलग रही है. चीड़ के जंगल आग की चपेट में है और सैंकड़ों की तादाद में छोटे-बड़े पेड़ आगजनी की भेंट चढ़ चुके हैं. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर न पहुंचने से जंगल को खासा नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: दुर्लभ प्रजाति के फूलों की खुशबू से महका रिज, देश-विदेश के पर्यटकों ने उठाया लुत्फ
ऐसा नहीं है कि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश नहीं की हो, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी समय पर न पहुंचने से जंगलों को काफी नुकसान हो रहा है. लोगों का कहना है कि पूरा क्षेत्र धुएं से घिरा हुआ है और सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन कई पेड़ अभी भी सुलग रहे हैं. ग्रामीणों ने इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.