नाहनः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस घबराई हुई है. यही वजह कि बौखलाहट में कांग्रेस के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है. नाहन में मीडिया से बात करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि 75 फीसदी से अधिक नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता हताशा में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह कहना कि यदि पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव होते हैं तो उनको बढ़त मिलेगी. यह बिल्कुल गलत है. यदि प्रदेश में पार्टी चुनाव चिन्ह पर भी चुनाव लड़े जाते हैं, तो भी भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा.
21 नगर पंचायतों में से 18 नगर पंचायतों में बीजेपी का डंका
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हाल ही में हिमाचल में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 21 नगर पंचायतों में से 18 नगर पंचायतों में जीत हासिल की. जबकि 29 नगर परिषदों में से 24 नगर परिषदों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीत कर आए हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा है. उम्मीद जताई है कि आगामी पंचायत चुनाव, नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी कब्जा करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और नीतियों पर मोहर लगाई है. जिसका नतीजा वर्तमान में हो रहे चुनाव में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 2022 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में फिर से अपनी सरकार बनाएगी.
चुने हुए प्रतिनिधियों को दी बधाई
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया और चुने हुए प्रतिनिधियों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिबः पार्षद का आरोप, बिना पूछे ही कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी को समर्थन देने का कर दिया ऐलान