ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री की कोशिश से पांवटा साहिब में बिछेगा 'सड़कों का जाल', 27 को SC से मिली क्लीयरेंस - पांवटा साहिब में 27 सड़कों को मंजूरी

पांवटा साहिब में 27 सड़कों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की और से फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गयी है. क्लीयरेंस मिलने से अब उपमंडल पांवटा साहिब में सड़कों का निर्माण होगा. इनमें संपर्क मार्ग NH 707 से दाता राम घर से निहालगढ़ GP निहालगढ़, संपर्क मार्ग करतारपुर से पंजाला बस्ती गाव करतारपुर GP मुगलावाला करतारपुर सहित कई सड़क मार्गों पर काम किया जाएगा.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (file)
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (file)
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 12:07 PM IST

पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अथक प्रयासों से उपमंडल पांवटा साहिब की 27 सड़कों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की और से फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गयी है. इसके बाद अब यहां सड़कें बनाने का रास्ता साफ हो गया है. इन सब सड़कों के बनने की संभावना ना के बराबर थी, लेकिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनकी विभागों पर मजबूत पकड़ से अब इनके बनने का रास्ता साफ हो गया है.
पांवटा साहिब में सड़कों को मिली योजना मंजूरी
1-संपर्क सड़क निर्माण मार्ग मुख्य मार्ग से शमयाला
2-संपर्क मार्ग NH 07 पुरुवाला से जोहडो
3-संपर्क मार्ग ब्यास सिंचाई नहर से ला देवी मंदिर गांव चांदपुर GP ब्यास
4-संपर्क मार्ग खारा गांव से हरिजन बस्ती टोका GP कुंडियो
5-संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग कुंडियो से झाबा बस्ती टोका GP कुंडियो
6-संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग बयकुआं से GPS बीयंकुआ चौधरी बस्ती GP जामनीवाला
7-संपर्क मार्ग GSSS टोका से ला देवी मंदिर GP कुंडियो
8-संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग बहराल बैरीअर (NH) से राजपूत बस्ती बहराल GP बहराल
9-संपर्क मार्ग शिव मंदिर नारीवाला से चौधरी बस्ती वार्ड न० 1-2 गांव नारीवाला (नालागढ़) GP अजोली
10-संपर्क मार्ग NH 707 से दाता राम घर से निहालगढ़ GP निहालगढ़
11-संपर्क मार्ग करतारपुर से पंजाला बस्ती गाव करतारपुर GP मुग़लावाला करतारपुर
12-संपर्क मार्ग NH 707 से किशनकोट जग्गीराम बस्ती GP अजोली
13-संपर्क मार्ग गोंदपुर से बेहड़ेवाला-भूनगरनी along with गिरी नहर GP अमरकोट
14-संपर्क मार्ग NH 707 से लक्कड़ मंडी के पास से चौधरी बस्ती गोंदपुर वार्ड नं 10 GP अमरकोट
15-संपर्क मार्ग गोरखुवाला से खोडोवाला खाला गिरधारी लाला घर इत्यादि ओबीसी बस्ती GP गोरखुवाला
16-संपर्क मार्ग MDR 94 से RD 10/870 से रेशम फार्म पुरुवाला
17-संपर्क मार्ग पीर बाबा से बाल्मीकी बस्ती गांव मेंहरूंवाला भूडी GP भगानी
18-संपर्क मार्ग हरीपुरटोहना से मशुटा बस्ती गरीब नाथ मंदिर गांव शिवपुर
19-संपर्क मार्ग NH 707 से बालीवाला गांव और GP मंगलावाला करतारपुर
20-संपर्क मार्ग आदर्श कॉलोनी मुग़लावाला से डोरियावाला गांव और GP मुगलावाला करतारपुर
21-संपर्क मार्ग खारा से मनाहा बस्ती तक
22-संपर्क मार्ग संतोष बस्ती शिव मंदिर पतलियों के पास से सूरजपुर,धुत्तनपुरपुर
आदि सड़कें स्वीकृत हुई हैं.

पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अथक प्रयासों से उपमंडल पांवटा साहिब की 27 सड़कों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की और से फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गयी है. इसके बाद अब यहां सड़कें बनाने का रास्ता साफ हो गया है. इन सब सड़कों के बनने की संभावना ना के बराबर थी, लेकिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनकी विभागों पर मजबूत पकड़ से अब इनके बनने का रास्ता साफ हो गया है.
पांवटा साहिब में सड़कों को मिली योजना मंजूरी
1-संपर्क सड़क निर्माण मार्ग मुख्य मार्ग से शमयाला
2-संपर्क मार्ग NH 07 पुरुवाला से जोहडो
3-संपर्क मार्ग ब्यास सिंचाई नहर से ला देवी मंदिर गांव चांदपुर GP ब्यास
4-संपर्क मार्ग खारा गांव से हरिजन बस्ती टोका GP कुंडियो
5-संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग कुंडियो से झाबा बस्ती टोका GP कुंडियो
6-संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग बयकुआं से GPS बीयंकुआ चौधरी बस्ती GP जामनीवाला
7-संपर्क मार्ग GSSS टोका से ला देवी मंदिर GP कुंडियो
8-संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग बहराल बैरीअर (NH) से राजपूत बस्ती बहराल GP बहराल
9-संपर्क मार्ग शिव मंदिर नारीवाला से चौधरी बस्ती वार्ड न० 1-2 गांव नारीवाला (नालागढ़) GP अजोली
10-संपर्क मार्ग NH 707 से दाता राम घर से निहालगढ़ GP निहालगढ़
11-संपर्क मार्ग करतारपुर से पंजाला बस्ती गाव करतारपुर GP मुग़लावाला करतारपुर
12-संपर्क मार्ग NH 707 से किशनकोट जग्गीराम बस्ती GP अजोली
13-संपर्क मार्ग गोंदपुर से बेहड़ेवाला-भूनगरनी along with गिरी नहर GP अमरकोट
14-संपर्क मार्ग NH 707 से लक्कड़ मंडी के पास से चौधरी बस्ती गोंदपुर वार्ड नं 10 GP अमरकोट
15-संपर्क मार्ग गोरखुवाला से खोडोवाला खाला गिरधारी लाला घर इत्यादि ओबीसी बस्ती GP गोरखुवाला
16-संपर्क मार्ग MDR 94 से RD 10/870 से रेशम फार्म पुरुवाला
17-संपर्क मार्ग पीर बाबा से बाल्मीकी बस्ती गांव मेंहरूंवाला भूडी GP भगानी
18-संपर्क मार्ग हरीपुरटोहना से मशुटा बस्ती गरीब नाथ मंदिर गांव शिवपुर
19-संपर्क मार्ग NH 707 से बालीवाला गांव और GP मंगलावाला करतारपुर
20-संपर्क मार्ग आदर्श कॉलोनी मुग़लावाला से डोरियावाला गांव और GP मुगलावाला करतारपुर
21-संपर्क मार्ग खारा से मनाहा बस्ती तक
22-संपर्क मार्ग संतोष बस्ती शिव मंदिर पतलियों के पास से सूरजपुर,धुत्तनपुरपुर
आदि सड़कें स्वीकृत हुई हैं.

ये भी पढे़ं- सोलर प्लांट का प्रपोजल तैयार, भारी बिजली बिलों से मिलेगा छुटकारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.