नाहन: प्रदेश पुलिस ने नशा मुक्त हिमाचल बनाने की मुहिम छेड़ी हुई है. इसके अंतर्गत पुलिस ने ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऐप लॉन्च की है. इस ऐप के जरिये से लोग नशा तस्करों की सूचना पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं.
जिला सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर नशा तस्करों से संबंधित सुचानाएं पुलिस को दें. एसपी सिरमौर ने बताया कि इस ऐप की विशेषता यह है कि कोई भी नागरिक नशे के साथ-साथ किसी अन्य अपराध से संबंधित सूचनाएं भी पुलिस को दे सकता है.
एसपी ने कहा कि सूचनाएं साझा करने के लिए लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें. इसके माध्यम से जहां तुरंत पुलिस तक सूचना पहुंचेंगी, वहीं पुलिस समय रहते कार्रवाई कर पाएगी. ऐसे में पुलिस का सहयोग करें, ताकि नशा मुक्त हिमाचल में लोग भी अपनी भूमिका निभा सके.