पावटा साहिब: गुरु नगरी पांवटा साहिब में आज प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ होने जा रहा है. कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता बलदेव तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में प्रदेश बीजेपी के प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे.
स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि 1993 के बाद अब 2020 में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन पांवटा साहिब में होना गर्व की बात है. इसके लिए सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है.
सुखराम चौधरी ने कहा कि बारिश के बीच में भी बीजेपी कार्यकर्ता आयोजन की तैयारियों में जुटे रहे. कार्यक्रम में 2022 के चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं ने इंदु गोस्वामी को दी बधाई, बोले- केन्द्रीय नेतृत्व का फैसला प्रदेश के लिए गर्व की बात