ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार महीनों में 14 बड़े नशा तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे - srimour

नशे के कारोबार से निपटने के लिए एसपी सिरमौर ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जारी किए सख्त निर्देश. 2019 में समय में कुल 14 बड़े नशे के कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

अफीम के पौधे उखाड़ती पुलिस टीम
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 4:42 PM IST

नाहन: प्रदेश में हर दिन नशे की धरपकड़ जारी है. इसी संदर्भ में एसपी सिरमौर ने भी हाल ही में 4 अप्रैल को सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

sp sirmour issue strict instructions to sirmour police
अफीम के पौधे उखाड़ती पुलिस टीम

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा सिरमौर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में अफीम की खेती के दो बड़े मामलों को भी खुलासा किया है. अफीम की खेती से जुड़े दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की जा रही है कि. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वे इस अफीम को कहां-कहां सप्लाई करते थे और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है.

sp sirmour issue strict instructions to sirmour police
अफीम के पौधे उखाड़ती पुलिस टीम

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ ही समय में सिरमौर पुलिस ने 14 बड़े नशे के कारोबार से जुड़े मामलों का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में 7 अप्रैल को माजरा पुलिस ने एक घर के आंगन में अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए 1623 पौधे अफीम के नष्ट किए थे. जबकि 11 अप्रैल को रेणुका थाना के तहत भी एसआईयू टीम ने 1354 अफीम के पौधे व साढ़े 9 किलो चूरापोस्त बरामद की.

जानकारी देते एसपी सिरमौर

एसपी सिरमौर ने कहा कि ये दोनों बड़े मामले पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. ये दोनों आरोपी कुछ समय से अफीम की खेती कर रहे थे. इससे निसंदेह और नशा तस्करों को भी सबक मिलेगा और नशे पर शिकंजा कसा जा सकेगा.

नाहन: प्रदेश में हर दिन नशे की धरपकड़ जारी है. इसी संदर्भ में एसपी सिरमौर ने भी हाल ही में 4 अप्रैल को सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

sp sirmour issue strict instructions to sirmour police
अफीम के पौधे उखाड़ती पुलिस टीम

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा सिरमौर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में अफीम की खेती के दो बड़े मामलों को भी खुलासा किया है. अफीम की खेती से जुड़े दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की जा रही है कि. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वे इस अफीम को कहां-कहां सप्लाई करते थे और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है.

sp sirmour issue strict instructions to sirmour police
अफीम के पौधे उखाड़ती पुलिस टीम

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ ही समय में सिरमौर पुलिस ने 14 बड़े नशे के कारोबार से जुड़े मामलों का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में 7 अप्रैल को माजरा पुलिस ने एक घर के आंगन में अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए 1623 पौधे अफीम के नष्ट किए थे. जबकि 11 अप्रैल को रेणुका थाना के तहत भी एसआईयू टीम ने 1354 अफीम के पौधे व साढ़े 9 किलो चूरापोस्त बरामद की.

जानकारी देते एसपी सिरमौर

एसपी सिरमौर ने कहा कि ये दोनों बड़े मामले पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. ये दोनों आरोपी कुछ समय से अफीम की खेती कर रहे थे. इससे निसंदेह और नशा तस्करों को भी सबक मिलेगा और नशे पर शिकंजा कसा जा सकेगा.

एसपी सिरमौर बोले-किसी कीमत पर नशे की तस्करी बर्दाश्त नहीं, थाना प्रभारियों को दिए हैं आदेश
-नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा है व्यापक अभियान 
-14 बड़े नशा तस्करों को पहुंचाया है सलाखों के पीछे
-पिछले तीन दिनों में 2 अफीम की खेती के बड़े मामलों का भी किया खुलासा
-अफीम के सौदागारों से हो रही कड़ी पूछताछ, इस कारोबार में ओर कौन-कौन है जुड़े
-मीडिया से रूबरू हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा
नाहन। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी सिरमौर ने कहा कि हाल ही में 4 अप्रैल को उन्होंने सभी थाना व चैकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए है। इसी के चलते पुलिस ने पिछले 3 दिनों में अफीम की खेती के 2 बड़े मामलों को भी खुलासा किया है। अफीम की खेती से जुड़े दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह इस अफीम को कहां-कहां सप्लाई करते थे और इस अवैध कारोबार में ओर कौन-कौन संलिप्त है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ ही समय में सिरमौर पुलिस ने 14 बड़े नशे के कारोबार से जुड़े मामलों का खुलासा भी किया है। एसपी ने बताया कि हाल ही में 7 अप्रैल को माजरा पुलिस ने एक घर के आंगन में अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए 1623 पौधे अफीम के नष्ट किए थे। जबकि पिछले कल रेणुका थाना के तहत भी एसआईयू टीम ने 1354 अफीम के पौधे व साढ़े 9 किलो चूरापोस्त बरामद की है। उन्होंने कहा कि यह दोनों बड़े मामले पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। ये दोनों आरोपी कुछ समय से अफीम की खेती कर रहे थे। इससे निसंदेह ओर नशा तस्करों को भी सबक मिलेगा और नशे पर शिकंजा कसा जा सकेगा। 
Video & Byte Also Attached 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.