नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सोमवार दोपहर को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया और लॉक डाउन व कर्फ्यू को लेकर नए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. डीसी सिरमौर के अनुसार जिला सिरमौर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहले की तरह ही काम होगा और कोई ढील नहीं दी जाएगी, लेकिन अन्य जगहों पर मोबाइल, इलेक्ट्रिशियन, स्टेशनरी आदि की दुकानें सप्ताह में 1 दिन वीरवार को खोली जाएंगी.
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला में कोई भी परिवहन सेवा अभी नहीं चलेगी और केवल आवश्यक काम वाली सेवाएं ही जारी रहेंगी. लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग को कुछ काम की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही मनरेगा के तहत भी एनएच से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में काम किया जा सकेगा. इसके साथ कुछ उद्योगों को भी खोला जाएगा, लेकिन उन्हें अपने कारखानों में सभी सरकारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनानी होगी.
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र केवल राशन देने के लिए ही खोले जाएंगे. डीसी ने लोगों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. एक जगह पर 5 से अधिक लोग इकट्ठे न हो, मास्क का प्रयोग करें. गाड़ियों का कम से कम प्रयोग करें और सार्वजनिक स्थान पर न थूके.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: हेलो मां! मैं विदेश में लॉकडाउन हूं...बस अपना ख्याल रखना