पांवटा साहिबः हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगने के बाद जिला पांवटा साहिब की माजरा पंचायत में शनिवार को कई संस्थाओं ने पंचायत प्रधान के साथ मिलकर शहर के गरीब तबके के लोगों के लिए फ्री में चावल, दाल, आटा और अन्य घरेलू सामान का वितरण किए.
गौरतलब है कि माजरा पंचायत के प्रधान ने लोगों व महिलाओं के साथ मिलकर मास्क बनाने का कार्य भी शुरू किया था. इसके साथ ही अगर पंचायत में कोई बिना मास्क के बाजार आया तो, उसेे राशन नहीं मिलेगा और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
माजरा पंचायत के प्रधान सुरेश गोयल ने बताया कि शनिवार को कई संस्थाओं व दानी सज्जनों ने मिलकर पंचायत के गरीब लोगों व अन्य लोगों को फ्री में राशन वितरण करने के लिए पहल शुरू की है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.
पढे़ंः Covid-19: बाहरी राज्यों में फंसे युवाओं की अपील, कहा- घर जाने का प्रबंध करवाए सरकार