नाहन: सिरमौर जिला में पुलिस की पाठशाला तो चलेगी, लेकिन अब इस पाठशाला में अन्वेषण, अपराध की रोकथाम, अपराधियों की धर पकड़, अन्वेषण के वैज्ञानिक तरीकों से क्राइम की गुत्थी सुलझाने वाले विषयों पर पुलिस जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
जिला पुलिस ने बीते साल पुलिस लाइन नाहन में पुलिस की पाठशाला शुरू की थी, जिसमें जरूरतमंद स्कूली बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ-साथ करियर गाइडेंस दी जाती थी, लेकिन अब इसी पाठशाला में जिला के पुलिस जवानों को विशेष तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी.
पुलिस की अन्वेषण पाठशाला में जहां पुलिस जवानों को साइबर अपराध निरोधक शिक्षा दी जाएगी. वहीं, उन्हें समय-समय पर कानून में बदलाव सहित फॉरेंसिंक विज्ञान के बारे में जानकारी दी जाएगी. ये जानकारी नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान हाल ही में जिला में नए एसपी के तौर पर पदभार संभालने वाले आईपीएस अधिकारी डॉ. खुशहाल शर्मा ने दी.
एसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस जवानों के विकास को देखते हुए उन्हें इस पाठशाला में अनेक प्रकार से शिक्षा दी जाएगी, ताकि वह लोग अपने ज्ञान को अपडेट रखें और उनकी क्षमता का विकास हो सके. कुल मिलाकर अब जिला के पुलिस जवानों को पुलिस अन्वेषण पाठशाला में आधुनिक तरीके से जांच के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जोकि अपराध से निपटने में कारगर साबित होगा.