ETV Bharat / state

Paonta Sahib News: फिर वरदान साबित हुई 108, एंबुलेंस में करवाई सफल डिलीवरी, गूंजी बच्चे की किलकारी - 108 एंबुलेंस

सिरमौर जिले में एक बार फिर एंबुलेंस वरदान साबित हुई है. पांवटा साहिब में एक महिला की 108 एंबुलेंस में सफल डिलीवरी करवाई गई. जच्चा बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें आगामी उपचार के लिए पांवटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. (Delivery in 108 Ambulance at Paonta Sahib)

Delivery in 108 Ambulance at Paonta Sahib
पांवटा साहिब में 108 एम्बुलेंस में डिलीवरी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 2:04 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के किलोड गांव की एक गर्भवती महिला की 108 एंबुलेंस में सफल डिलीवरी कराई गई. जिसमें जच्चा बच्चा दोनों बिल्कुल स्वास्थ्य हैं और आगामी उपचार के लिए उन्हें पांवटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बीच रास्ते में बिगड़ी तबीयत: मिली जानकारी के अनुसार, 108 नंबर पर गर्भवती महिला के लेबर पेन में होने की सूचना फोन कॉल के जरिए एंबुलेंस कर्मियों को मिली. जिस पर एंबुलेंस कर्मी बिना समय गवाएं महिला के गांव पहुंचे. जब महिला को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था तो भगानी के पास पहुंचने पर महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. बारिश के मौसम और महिला की बिगड़ती तबीयत को देखकर एंबुलेंस में ही कर्मियों को महिला की डिलीवरी करनी पड़ी.

एंबुलेंस में महिला की सफल डिलीवरी: महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी की अचानक रास्ते में ज्यादा तबियत बिगड़ने लगी. जिस पर एंबुलेंस स्टाफ ने उसका चेकअप किया, जो की प्रसव पीड़ा (Labour Pain) में थी. स्टाफ ने तुरंत अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क किया और एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराने का फैसला लिया गया. जिसके बाद एंबुलेंस में ही महिला की सफल डिलीवरी कराई गई. महिला के पति ने बताया कि फोन करने के बाद एंबुलेंस टाइम पर पहुंची और उन्होंने पूरी तत्पर्ता के साथ उसकी पत्नी की डिलीवरी करवाई.

एंबुलेंस में दिया बेटे को जन्म: इस दौरान किलोड गांव की 28 साल की पूनम ने मंगलवार देर रात बेटे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा दोनों को एंबुलेंस से पांवटा अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का डिलीवरी के बाद का उपचार चल रहा है.

'वरदान साबित हुई एंबुलेंस सेवा': वहीं, पांवटा अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दोनों जच्चा-बच्चा बिल्कुल सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस का स्टाफ 24 घंटे बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्पर रहता है. एंबुलेंस सेवा एक बार फिर से वरदान साबित हुई है. उन्होंने बताया की 4 सितंबर को भी एमटी वीरेंद्र परमार और पायलट सुनील ने ही बिना डरे एंबुलेंस में एक महिला की सफल डिलीवरी करवाई थी.

ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारियां, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के किलोड गांव की एक गर्भवती महिला की 108 एंबुलेंस में सफल डिलीवरी कराई गई. जिसमें जच्चा बच्चा दोनों बिल्कुल स्वास्थ्य हैं और आगामी उपचार के लिए उन्हें पांवटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बीच रास्ते में बिगड़ी तबीयत: मिली जानकारी के अनुसार, 108 नंबर पर गर्भवती महिला के लेबर पेन में होने की सूचना फोन कॉल के जरिए एंबुलेंस कर्मियों को मिली. जिस पर एंबुलेंस कर्मी बिना समय गवाएं महिला के गांव पहुंचे. जब महिला को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था तो भगानी के पास पहुंचने पर महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. बारिश के मौसम और महिला की बिगड़ती तबीयत को देखकर एंबुलेंस में ही कर्मियों को महिला की डिलीवरी करनी पड़ी.

एंबुलेंस में महिला की सफल डिलीवरी: महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी की अचानक रास्ते में ज्यादा तबियत बिगड़ने लगी. जिस पर एंबुलेंस स्टाफ ने उसका चेकअप किया, जो की प्रसव पीड़ा (Labour Pain) में थी. स्टाफ ने तुरंत अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क किया और एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराने का फैसला लिया गया. जिसके बाद एंबुलेंस में ही महिला की सफल डिलीवरी कराई गई. महिला के पति ने बताया कि फोन करने के बाद एंबुलेंस टाइम पर पहुंची और उन्होंने पूरी तत्पर्ता के साथ उसकी पत्नी की डिलीवरी करवाई.

एंबुलेंस में दिया बेटे को जन्म: इस दौरान किलोड गांव की 28 साल की पूनम ने मंगलवार देर रात बेटे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा दोनों को एंबुलेंस से पांवटा अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का डिलीवरी के बाद का उपचार चल रहा है.

'वरदान साबित हुई एंबुलेंस सेवा': वहीं, पांवटा अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दोनों जच्चा-बच्चा बिल्कुल सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस का स्टाफ 24 घंटे बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्पर रहता है. एंबुलेंस सेवा एक बार फिर से वरदान साबित हुई है. उन्होंने बताया की 4 सितंबर को भी एमटी वीरेंद्र परमार और पायलट सुनील ने ही बिना डरे एंबुलेंस में एक महिला की सफल डिलीवरी करवाई थी.

ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारियां, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.