ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जारी: होम आइसोलेट मरीजों के लिए सिरमौर प्रशासन ने भेजे पल्स ऑक्सीमीटर

सिरमौर प्रशासन ने जिला के 3 उपमंडलों के दुर्गम क्षेत्रों में होम आइसोलेट कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा प्रदान करवाई है. इस संबंध में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला के संगड़ाह, राजगढ़ व शिलाई उपमंडलों के ऐसे दुर्गम क्षेत्र जहां पर आशा वर्करों को आने-जाने में काफी समय लगता है या फिर नियमित रूप से वह नहीं जा पा रही है, उन क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीजों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सभी को पल्स ऑक्सीमीटर दिए जा रहे हैं.

Sirmour administration sends pulse oximeter for home isolate patients
Sirmour administration sends pulse oximeter for home isolate patients
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 3:37 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण से जंग जारी है. संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सुविधा को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में अब सिरमौर प्रशासन ने जिला के 3 उपमंडलों के दुर्गम क्षेत्रों में होम आइसोलेट कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए पल्स ऑक्सीमीटर भेजे हैं. दरअसल संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ के बहुत से ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं, जहां पर होम आइसोलेट मरीजों का नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल जांचने में आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तीनों उपमंडलों के एसडीएम के पास ऑक्सीमीटर के साथ-साथ मास्क की सप्लाई को भी भेजा गया है. जहां पर ऑक्सीजन लेवल जांच करने में दिक्कत आ रही है, उन मरीजों को घर में ही ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि वह नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सके.

वीडियो..

रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से दिए जा रहे पल्स ऑक्सीमीटर

इस संबंध में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है. ऐसे में जिला के संगड़ाह, राजगढ़ व शिलाई उपमंडलों के ऐसे दुर्गम क्षेत्र जहां पर आशा वर्करों को आने-जाने में काफी समय लगता है या फिर नियमित रूप से वह नहीं जा पा रही है, उन क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीजों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सभी को पल्स ऑक्सीमीटर दिए जा रहे हैं. यह ऑक्सीमीटर आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से दिए जाएंगे, ताकि संबंधित कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सके.

मरीज को आवश्यक सामान को लेकर एसडीएम से करें संपर्क

डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद उससे यह ऑक्सीमीटर लेकर पंचायत के अन्य संक्रमित व्यक्ति को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर कोरोना से लड़ने के लिए जो भी सामान की आवश्यकता है, वहां पर पूरा स्टोर बनाया जा रहा है. यदि होम आइसोलेशन में मरीज को किसी भी सामान की आवश्यकता है, तो संबंधित एसडीएम से संपर्क कर सकता है. बता दें कि जिला सिरमौर में मई माह में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा, लेकिन चंद दिनों से पाॅजिटिव मामलों में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, करीब 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान

नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण से जंग जारी है. संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सुविधा को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में अब सिरमौर प्रशासन ने जिला के 3 उपमंडलों के दुर्गम क्षेत्रों में होम आइसोलेट कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए पल्स ऑक्सीमीटर भेजे हैं. दरअसल संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ के बहुत से ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं, जहां पर होम आइसोलेट मरीजों का नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल जांचने में आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तीनों उपमंडलों के एसडीएम के पास ऑक्सीमीटर के साथ-साथ मास्क की सप्लाई को भी भेजा गया है. जहां पर ऑक्सीजन लेवल जांच करने में दिक्कत आ रही है, उन मरीजों को घर में ही ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि वह नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सके.

वीडियो..

रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से दिए जा रहे पल्स ऑक्सीमीटर

इस संबंध में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है. ऐसे में जिला के संगड़ाह, राजगढ़ व शिलाई उपमंडलों के ऐसे दुर्गम क्षेत्र जहां पर आशा वर्करों को आने-जाने में काफी समय लगता है या फिर नियमित रूप से वह नहीं जा पा रही है, उन क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीजों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सभी को पल्स ऑक्सीमीटर दिए जा रहे हैं. यह ऑक्सीमीटर आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से दिए जाएंगे, ताकि संबंधित कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सके.

मरीज को आवश्यक सामान को लेकर एसडीएम से करें संपर्क

डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद उससे यह ऑक्सीमीटर लेकर पंचायत के अन्य संक्रमित व्यक्ति को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर कोरोना से लड़ने के लिए जो भी सामान की आवश्यकता है, वहां पर पूरा स्टोर बनाया जा रहा है. यदि होम आइसोलेशन में मरीज को किसी भी सामान की आवश्यकता है, तो संबंधित एसडीएम से संपर्क कर सकता है. बता दें कि जिला सिरमौर में मई माह में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा, लेकिन चंद दिनों से पाॅजिटिव मामलों में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, करीब 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.