ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 12 लाख रुपया जब्त, 85 घंटों में इतना रुपया मिला - पांवटा साहिब में रुपया बरामद

सिरमौर पुलिस ने यमुनाघाट बैरियर पर उत्तराखंड की तरफ से आ रही कार से 12 लाख 73 हजार रुपया बरामद किया है. वहीं, कल शाम यानि रविवार को भी गोविंदघाट बैरियर से 3 लाख रुपए आईटीबीपी और पुलिस ने जब्त किया. (Sirmaur police seized money in Paonta Sahib)

गोविंदघाट बैरियर से 3 लाख रुपए बरामद
गोविंदघाट बैरियर से 3 लाख रुपए बरामद
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:31 AM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस ने यमुनाघाट बैरियर पर उत्तराखंड की तरफ से आ रही कार से 12 लाख 73 हजार रुपया बरामद किया है. वहीं, कल शाम यानि रविवार को भी गोविंदघाट बैरियर से 3 लाख रुपए आईटीबीपी और पुलिस ने जब्त किया. पुलिस के मुताबिक आज गाड़ी नंबर 𝚄𝙿12𝙱𝙱-7901 𝚃𝚄𝚅 300 की तलाशी ली गई.उस दौरान रुपया जब्त किया गया.

(Sirmaur police seized money in Paonta Sahib)

उत्तरप्रदेश का रहने वाला चालक: कार की पिछली सीट पर रखे बैग से 12 लाख 73 हजार रुपया जब्त किया गया. चालक ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र कंवर सैन निवासी मीरत, उतर प्रदेश बतलाया है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. चालक से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि शनिवार को भी पुलिस ने साढ़े 8 लाख रुपए गोविंदघाट बैरियर से बरामद किए थे. उससे पहले 4 लाख बरामद किए गए थे. यह रुपया उत्तराखंड से आने वाली हरियाणा नंबर गाड़ियों से बरामद किया गया था. (ITBP seized money in Paonta Sahib)

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत यादव ने बताया कि पांवटा साहिब के सभी संवेदनशील नाकों पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. हर छोटे बड़े वाहन को रोककर तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि 85 घंटों में 27 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किया गया है.

पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस ने यमुनाघाट बैरियर पर उत्तराखंड की तरफ से आ रही कार से 12 लाख 73 हजार रुपया बरामद किया है. वहीं, कल शाम यानि रविवार को भी गोविंदघाट बैरियर से 3 लाख रुपए आईटीबीपी और पुलिस ने जब्त किया. पुलिस के मुताबिक आज गाड़ी नंबर 𝚄𝙿12𝙱𝙱-7901 𝚃𝚄𝚅 300 की तलाशी ली गई.उस दौरान रुपया जब्त किया गया.

(Sirmaur police seized money in Paonta Sahib)

उत्तरप्रदेश का रहने वाला चालक: कार की पिछली सीट पर रखे बैग से 12 लाख 73 हजार रुपया जब्त किया गया. चालक ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र कंवर सैन निवासी मीरत, उतर प्रदेश बतलाया है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. चालक से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि शनिवार को भी पुलिस ने साढ़े 8 लाख रुपए गोविंदघाट बैरियर से बरामद किए थे. उससे पहले 4 लाख बरामद किए गए थे. यह रुपया उत्तराखंड से आने वाली हरियाणा नंबर गाड़ियों से बरामद किया गया था. (ITBP seized money in Paonta Sahib)

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत यादव ने बताया कि पांवटा साहिब के सभी संवेदनशील नाकों पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. हर छोटे बड़े वाहन को रोककर तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि 85 घंटों में 27 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.