पांवटा साहिब: केंद्र सरकार की ओर कोविड-19 को लेकर जारी नई गाइडलाइन के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. बाजारों में बिना मास्क के घूमते नजर आने पर पुलिस चालान काट रही है. साथ ही जुर्माने के रूप में 1000 रुपये भी वसूल रही है. वहीं सिरमौर पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए नई तरकीब निकाली है. पुलिस ने पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक, परशुराम चौक बाजार और विश्वकर्मा चौक, अग्रसेन चौक पर पुलिस छह कटआउट लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
चौराहों पर कटआउट लगाकर जागरूक कर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद ने बताया कि पूरे जिले में अभी तक मास्क नहीं पहनने वाले करीब 16 सौ लोगों के चालान काटे गए है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ ही मास्क पहनने की भी अपील कर रही है. इसी कड़ी में सिरमौर जिले के नाहन, रेणुका, संगड़ा, पांवटा साहिब के बाजार में कटआउट लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बाजार में पुलिसकर्मी के रूप में कटआउट लगाया गया है. जिसके दोनों तरफ संदेश लिखे गए हैं कि बाजार में बिना मास्क के नजर आए तो 1 हजार रुपए का चालान कटेगा. वहीं, दूसरी ओर मास्क पहने और सोशल साइंस के बारे में जानकारियां दी गई है.
चालान काटने के आदेश
उन्होंने कहा कि कोविड-19 खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है भले ही सिरमौर में कोरोनावायरस के मामले कम रहे हो पर सतर्क रहना और सावधान रहना आवश्यक है. ऐसे में सभी ट्रैफिक पुलिस टीम थाना प्रभारी को आदेश भी दिए गए हैं कि सड़कों पर बिना मास्क के नजर आने वाले लोगों के चालान काटें.