नाहन: सिरमौर जिला में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है. नशा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चरस व अफीम की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पहला मामला राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आया है. कोरोना कर्फ्यू के नियमों की पालना करवाने के उद्देश्य से पुलिस टीम हाब्बन रोड पर हनोली पुल पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी.
इसी बीच एक व्यक्ति अपने हाथ में कैरी बैग लिए पैदल ही हाब्बल से राजगढ़ की तरफ आ रहा था. मौके पर पुलिस को देख संबंधित व्यक्ति घबराकर पीछे की तरफ मुड़ गया. संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत व्यक्ति को पकड़ लिया.
कैरी बैग से 1 किलो 30 ग्राम चरम बरामद
तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास मौजूद कैरी बैग से 1 किलो 30 ग्राम चरम बरामद की. आरोपी की पहचान संदीप निवासी नेईनेटी तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरा मामला हरिपुरधार पुलिस चौकी का है. यहां भी पुलिस टीम ने रोहनाट सड़क मार्ग पर ब्योंग कैंची के समीप नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच एक ऑल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया. कार में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे. पूछताछ में कार में सवार चालक ने अपना नाम रघुवीर सिंह निवासी भटनोल व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बलबीर सिंह निवासी गेहल बताया.
2.310 किलोग्राम अफीम के डोडे (चूरापोस्त) बरामद
इस बीच पुलिस ने तलाशी के दौरान कार में रखी एक बोरी के अंदर से 2.310 किलोग्राम अफीम के डोडे (चूरापोस्त) बरामद की. वहीं, बलबीर सिंह की तलाशी के बीच उसकी पेंट की जेब से 63.22 ग्राम अफीम भी बरामद हुई. पुलिस ने तुरंत दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. इस संदर्भ में संगड़ाह पुलिस थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है.
दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि अलग-अलग मामलों में पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई अमल में लाई है. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव