ETV Bharat / state

सिरमौर DC ने बनाई रैपिड रिस्पॉन्स टीमें, बरसात से हुए नुकसान का आंकलन कर बनाएंगी रिपोर्ट - मानसून सीजन

सिरमौर प्रशासन ने मानसून के मद्देनजर उपमंडल स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमें भी गठित की गई हैं. इसमें एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है.

बारिश से नुकसान
बारिश से नुकसान
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:58 PM IST

नाहन: सिरमौर प्रशासन ने मानसून के मद्देनजर विभिन्न विभागों को आपदा से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान से बचा जा सके. इसके लिए उपमंडल स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमें भी गठित की गई हैं. इसमें एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है.

दरअसल बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि हुई भारी बारिश से जिला में आंशिक रूप से 16 सड़कें बंद हुईं, जिन्हें आज शाम तक बहाल कर दिया गया है. वहीं, माजरा क्षेत्र में भी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने उपमंडल स्तर पर गठित की गई रैपिड रिस्पॉन्स टीमों से जिला में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश भी दिए हैं.

वीडियो.

वहीं, बारिश की वजह से पैदा हुई समस्याओं का भी जल्द समाधान करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में डीसी सिरमौर आरके परूथी ने कहा कि उपमंडल स्तर पर गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीमों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. डीसी ने बताया कि मानसून सीजन से निपटने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं. 2-4 दिनों में जिला में बारिश काफी अधिक हुई है. पिछले कल बुधवार को भी बारिश से जिला में 16 सड़कें आंशिक रूप से बंद हुई हैं.

सड़कों पर रखी जा रही निगरानी

डीसी ने बताया कि उपमंडल स्तर की रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित की गई हैं. इसमें जिला के सभी एसडीएम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. सभी को त्वरित एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. बिजली, पानी, सड़कों आदि को लेकर प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है, ताकि शाम तक संबंधित समस्याओं को समाधान किया जा सके. उन्होंने बताया कि यदि किसी गांव में कोई समस्या रहती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क कर सकता है.

नुकसान की रिपोर्ट भेजने के निर्देश

जिला प्रशासन ने सभी विभागों को मानव जीवन और संपत्ति के नुकसान की नियमित रिपोर्ट राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को रंगीन फोटो के साथ नियमित रूप से सांझा करने के निर्देश भी दिए हैं. इससे नुकसान की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने पहुंचा NGT का पैनल, पंजाब-हरियाणा HC के पूर्व जज ने की अगुवाई

नाहन: सिरमौर प्रशासन ने मानसून के मद्देनजर विभिन्न विभागों को आपदा से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान से बचा जा सके. इसके लिए उपमंडल स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमें भी गठित की गई हैं. इसमें एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है.

दरअसल बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि हुई भारी बारिश से जिला में आंशिक रूप से 16 सड़कें बंद हुईं, जिन्हें आज शाम तक बहाल कर दिया गया है. वहीं, माजरा क्षेत्र में भी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने उपमंडल स्तर पर गठित की गई रैपिड रिस्पॉन्स टीमों से जिला में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश भी दिए हैं.

वीडियो.

वहीं, बारिश की वजह से पैदा हुई समस्याओं का भी जल्द समाधान करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में डीसी सिरमौर आरके परूथी ने कहा कि उपमंडल स्तर पर गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीमों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. डीसी ने बताया कि मानसून सीजन से निपटने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं. 2-4 दिनों में जिला में बारिश काफी अधिक हुई है. पिछले कल बुधवार को भी बारिश से जिला में 16 सड़कें आंशिक रूप से बंद हुई हैं.

सड़कों पर रखी जा रही निगरानी

डीसी ने बताया कि उपमंडल स्तर की रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित की गई हैं. इसमें जिला के सभी एसडीएम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. सभी को त्वरित एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. बिजली, पानी, सड़कों आदि को लेकर प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है, ताकि शाम तक संबंधित समस्याओं को समाधान किया जा सके. उन्होंने बताया कि यदि किसी गांव में कोई समस्या रहती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क कर सकता है.

नुकसान की रिपोर्ट भेजने के निर्देश

जिला प्रशासन ने सभी विभागों को मानव जीवन और संपत्ति के नुकसान की नियमित रिपोर्ट राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को रंगीन फोटो के साथ नियमित रूप से सांझा करने के निर्देश भी दिए हैं. इससे नुकसान की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने पहुंचा NGT का पैनल, पंजाब-हरियाणा HC के पूर्व जज ने की अगुवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.