नाहन: देशभर में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में अब तक कोरोना के संक्रमण से 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 332 हो गई है. ऐसे में एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन है और हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा है.
जिला सिरमौर की नाहन तहसील के तहत सैनवाला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना न करने पर पुलिस द्वारा एक दुकान को सील किया गया. दुकान के मालिक दीपक चौहान द्वारा मंगलवार को सैनवाला के ग्राम बोगरिया में उनकी फल और सब्जी की दुकान में उपस्थित उपभोगताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना नहीं हो रही थी, जो कि जिला दण्डाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन था.
पुलिस विभाग ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया. दुकानदार को दोबारा दुकान खोलने के लिए अब उपायुक्त सिरमौर से लिखित में अनुमति प्राप्त करनी होगी, तब तक दुकान बंद ही रहेगी.