सिरमौर: जिला के पुलिस थाना शिलाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालीकोटी के गांव बाली से युवक लापता है. रिश्तेदारों के यहां सभी जगह ढूंढने के बाद युवक का पता न लगने पर परिजनों ने पुलिस थाना शिलाई में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिलाई पुलिस ने छानबीन शुरू की है.
बाली गांव से युवक लापता
बालीकोटी निवासी बाबूराम ने शिकायत दर्ज की है कि उनका छोटा भाई गोविंद (28) वर्ष 2 फरवरी से लापता है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद गांव में खेती-बाड़ी का कार्य करता है और विभिन्न प्रकार के नशे करता है. इससे पहले कई मर्तबा गोविंद घर से बाहर बिन बताए जाता रहा है, लेकिन जल्द घर लौट आता रहा है. इस बार गोविंद घर वापस नहीं लौटा है, न ही रिश्तेदारों के घर पहुंचने की कोई सूचना है. वहीं, परिजनों की शिकायत के बाद शिलाई पुलिस ने इन नंबरों 9015088199, 8894127517 पर जानकारी देने की अपील की गई है.
युवक को ढूढंने में जुटी पुलिस
बता दें कि गिरिखण्ड क्षेत्र उत्तराखंड की सीमारेखा से जुड़ा है. इसलिए अकसर नशे के सौदागर आसानी से क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और युवाओं को नशे का आदि बना रहे है. गोविंद भी नशे की चपेट में था और अकसर नशेड़ियों की मंडलियों में खुश रहता था, लेकिन अचानक गायब होने से समूचे क्षेत्र में सनसनी है. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई थाना के तहत गोविंद के लापता होने की रिपोर्ट आई है. युवक को ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- मंडी SP ने हैड कांस्टेबल हेम राज को किया सम्मानित, पर्यटकों की मदद करने पर मिला प्रशंसा पत्र