पांवटा साहिब: उपमंडल के माजरा क्षेत्र में नाबालिग लड़की से जिस्मफरोशी करवाने वाली हरियाणा की महिला पुलिस के शिकंजे में फंस गई है. पुलिस ने महिला के खिलाफ पीटा ( प्रिवेंशन ऑफ इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) और पोक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं. शहर के अलग अलग होटलों और पीजी में नाबालिक की आबरू का सौदा करने वालों और होटल संचालकों पर भी जल्द कार्रवाई होगी.
होटल संचालकों पर भी पुलिस का शिकंजा
महिला की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले लोगों और होटल संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नाबालिक को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहराहाल पुलिस शहर के उन होटलों की पहचान में जुट गई है जहां नाबालिक के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि हरियाणा के शातिर महिला लंबे अरसे से पांवटा साहिब में सक्रिय है और कई लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल कर पैसा कमाती है. वहीं, नाबालिग लड़की ने 31 तारीख को सार्वजनिक पार्क पांवटा साहिब में अपने रिश्तेदार द्वारा पाईं गईं, जहां से उसे पुलिस थाने माजरा ले जाया गया. धारा 376 आईपीसी और POCSO अधिनियम और अनैतिक तस्करी अधिनियम का निषेध, नाबालिग पीड़िता के बयान के बाद मामला दर्ज किया गया.
दूसरे आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
एसडीपीओ पांवटा साहिब की निगरानी में एक एसआईटी बनाई गई है. SIT में संजय शर्मा SHO पांवटा, SI तनुजा, ASI राजपाल, PS माजरा और अन्य अधिकारी शामिल किए गए. आरोपी महिला को एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किया गया और अभी वह पुलिस रिमांड पर है. मामले में जांच जारी है. माजरा के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने शुरू में उस लड़की को शादी का वादा किया और उसका यौन शोषण भी किया था. वहीं, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि महिला और दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 32 साल की विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस